पीवी सिंधु ने जीता सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट, 29 महीने बाद हाथ लगा स्वर्ण
भारत की दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने मालविका बंसोड़ को हराते हुए सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। सिंधु ने लगभग एकतरफा रहे मुकाबले में युवा बंसोड़ को मात दी है। कोरोना मामलों के कारण फाइनल मुकाबला बेहद कम लोगों की मौजूदगी में खेला गया और सिंधु को मालविका को हराने के लिए अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ी। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला।
सिंधु ने धमाकेदार तरीके से की थी मैच की शुरुआत
सिंधु ने मैच की शुरुआत काफी धमाकेदार तरीके से की थी और पहले सात प्वाइंट उनके खाते में आए थे। एक समय वह 11-1 से बढ़त बनाए हुए थीं, लेकिन फिर मालविका ने वापसी की कोशिश की थी। मैच आगे बढ़ने पर स्कोर 18-11 से सिंधु के पक्ष में था। इसके बाद मालविका ने तीन और प्वाइंट हासिल किए, लेकिन सिंधु ने पहला सेट 21-13 से अपने नाम किया था।
अच्छे खेल के साथ सिंधु ने जीता मुकाबला
पहला सेट जीतने के बाद सिंधु ने दूसरे सेट में भी 5-2 की बढ़त ले ली थी। मालविका एक बार फिर संघर्ष करती नजर आईं और सिंधु ने अपनी बढ़त 11-4 कर ली थी। देखते ही देखते सिंधु ने आठ प्वाइंट की बढ़त हासिल कर ली थी। इसके बाद मालविका ने चार प्वाइंट लेकर मैच में वापसी की कोशिश की, लेकिन इस बार भी वह सिंधु को सेट जीतने से नहीं रोक पाईं।
ऐसा रहा टूर्नामेंट में सिंधु का सफर
सिंधु ने हमवतन तान्या हेमंत को 21-9, 21-9 से हराते हुए टूर्नामेंट की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने अमेरिकी खिलाड़ी लाउरेन लैम के खिलाफ 21-16, 21-13 से जीत हासिल की थी। क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की सुपानिडा केटथांग के खिलाफ सिंधु को दिक्कत हुई थी, लेकिन उन्होंने पहला सेट हारने के बाद दो सेट जीतते हुए मैच अपने नाम किया था। सेमीफाइनल में विपक्षी खिलाड़ी के पहले सेट के बाद हट जाने के कारण उन्हें जीत मिली थी।
29 महीने बाद सिंधु ने जीता कोई टूर्नामेंट
सैयद मोदी इंटरनेशनल खिताब जीतने से पहले सिंधु ने 2019 में वर्ल्ड चैंपियनशिप के रूप में अपना आखिरी टूर्नामेंट जीता था। दो साल, चार महीने और 29 दिन के इंतजार के बाद उन्होंने कोई टूर्नामेंट जीता है। पिछले साल दिसंबर में उन्हें BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में और BWF विश्व टूर फाइनल्स के फाइनल में हार मिली थी। टोक्यो ओलंपिक में भी उन्होंने स्वर्ण जीतने का मौका गंवाया था।