
IPL 2024 नीलामी के दौरान पंजाब किंग्स से हुई चूक, फ्रेंचाइजी ने जारी किया अधिकारिक बयान
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए हुई नीलामी में पंजाब किंग्स (PBKS) ने शशांक सिंह को 20 लाख रुपये में खरीदा था।
हालांकि, फ्रेंचाइजी 19 साल के किसी और शशांक सिंह को खरीदना चाहती थी। जब फ्रेंचाइजी को अपनी गलती का एहसास हुआ, तब तक देर हो चुकी थी।
फ्रेंचाइजी ने नीलामीकर्ता मल्लिका सागर इससे अवगत कराया, लेकिन उन्हें बताया गया कि बोली पहले ही पूरी हो चुकी है। फ्रेंचाइजी ने अब इस पर आधिकारिक बयान जारी किया है।
बयान
दोनों खिलाडियों का बेस प्राइस 20 लाख रूपये था
PBKS ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा, 'पंजाब किंग्स यह स्पष्ट करना चाहेगा कि शशांक सिंह हमेशा हमारी लक्ष्य सूची में थे। एक ही नाम के 2 खिलाड़ियों के सूची में होने के कारण भ्रम की स्थिति थी। हमें उसे अपने साथ पाकर और हमारी सफलता में उसका योगदान देखकर बहुत खुशी हो रही है।'
बता दें कि दोनों ही खिलाड़ियों का नाम एक होने के साथ ही बेस प्राइस (20 लाख रूपये) भी समान था।
प्रदर्शन
PBKS ने अब तक नहीं जीता खिताब
PBKS ने अब तक एक भी बार IPL का खिताब नहीं जीता है। टीम 2014 में फाइनल में पहुंची थी, लेकिन उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
टीम पहले सीजन सेमीफाइनल में पहुंची थी। अगले 5 सीजन टीम लीग स्टेज में जगह बना पाई थी। PBKS 2015 से 2023 भी लीग स्टेज से बाहर हो गई है।
ऐसे में अब टीम की कोशिश इस सीजन अपने प्रदर्शन में सुधार करने पर होगी।
ट्विटर पोस्ट
PBKS ने जारी किया बयान
🚨 Official Update 🚨
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) December 20, 2023
Punjab Kings would like to clarify that Shashank Singh was always on our target list. The confusion was due to 2 players of the same name being on the list. We are delighted to have him onboard and see him contribute to our success.