IPL 2023: पंजाब किंग्स ने जॉनी बेयरस्टो की जगह इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को किया शामिल
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में जॉनी बेयरस्टो हिस्सा नहीं ले पाएंगे। चोट के कारण बेयरस्टो पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं और अब पंजाब किंग्स ने उनके विकल्प की घोषणा कर दी है। ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू शॉर्ट को टीम में शामिल किया गया है। टीम के हेड कोच ट्रेवर बेलिस ने इस बात की जानकारी दी है। बेयरस्टो टी-20 विश्व कप से ठीक पहले चोटिल हुए थे और अब तक पूरी तरह फिट नहीं हो सके हैं।
ऐसा रहा है शॉर्ट का घरेलू करियर
27 साल के शॉर्ट ने अब तक 67 टी-20 मुकाबलों में लगभग 24 की औसत के साथ 1,409 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 136 का रहा है। इस फॉर्मेट में वह 1 शतक और 7 अर्धशतक लगा चुके हैं। उन्होंने 49 फर्स्ट-क्लास मैचों में 2,445 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। 55 लिस्ट A मैचों में उन्होंने 1,390 रन बनाए हैं। इसमें 1 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं।