पंजाब किंग्स के बल्लेबाज हरप्रीत भाटिया की हुई कीहोल स्पाइन सर्जरी, जानिए उनका प्रदर्शन
क्या है खबर?
पंजाब किंग्स (PBKS) के बल्लेबाज हरप्रीत सिंह भाटिया की कीहोल स्पाइन सर्जरी सफलतापूर्वक हो गई है।
PBKS की एक पोस्ट में भाटिया ने बताया, "मेरी रीढ़ की हड्डी में परेशानी का अनुभव करने के बाद मुझे पता था कि यह कार्रवाई करने का समय था। मेरी कल एक सफल कीहोल स्पाइन सर्जरी हुई और मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि रिकवरी शुरू हो चुकी है। देखरेख के लिए डॉ अभय नेने का विशेष धन्यवाद।"
प्रदर्शन
IPL 2023 में भाटिया ने बनाए 77 रन
भाटिया ने कहा, "इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान मेरी मदद करने के लिए PBKS और फिजियो एंड्रयू लीपस, अभिजीत कार और राहुल अहलूवालिया का धन्यवाद। अभी के लिए बस एक छोटा सा ब्रेक है लेकिन मैं जल्द ही अपने हाथ में बल्ला लेकर वापस आऊंगा। वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह।"
IPL 2023 के तीन मुकाबलों में भाटिया ने 25.67 की औसत और 130.50 की इकॉनमी से 77 रन बनाए। उनका सर्वाधिक स्कोर 41 रन रहा।