IPL 2023: PBKS ने DC को दिया 168 रन का लक्ष्य, प्रभसिमरन ने खेली शतकीय पारी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 59वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 167/7 का स्कोर बनाया है। अरुण जेटली स्टेडियम में PBKS से प्रभसिमरन सिंह ने शतकीय पारी (103) खेली है। उनके अलावा सैम कर्रन ने 20 रनों का योगदान दिया है। DC से इशांत शर्मा ने 2 विकेट लिए हैं। PBKS की बल्लेबाजी पर नजर डालते हैं।
PBKS ने पॉवरप्ले में गंवाए 3 विकेट
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए PBKS की खराब शुरुआत रही और कप्तान शिखर धवन 7 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें 10 के टीम स्कोर इशांत ने कैच आउट कराया। इसके बाद इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन (4) और विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (5) भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके और सस्ते में पवेलियन लौट गए। पॉवरप्ले के बाद PBKS का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 46 रन हो गया।
प्रभसिमरन और कर्रन ने की अच्छी साझेदारी
लगातार गिर रहे विकेटों के बीच प्रभसिमरन और कर्रन ने मोर्चा संभाला और संभलकर बल्लेबाजी की। DC की कसी हुई गेंदबाजी के बीच प्रभसिमरन ने शानदार पारी खेली। उन्होंने कर्रन के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 54 गेंदों में 72 रनों की साझेदारी करके टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया। टिककर बल्लेबाजी कर रहे कर्रन 24 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए। वह 117 के टीम स्कोर पर आउट हुए।
प्रभसिमरन ने IPL में लगाया अपना पहला शतक
PBKS से पारी की शुरुआत करने आए प्रभसिमरन ने 42 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी को शतक में तब्दील किया। अच्छी बल्लेबाजी कर प्रभसिमरन 65 गेंदों में 103 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 10 चौके और 6 छक्के शामिल थे। उनके IPL करियर में अब 1 शतक और 1 अर्धशतक हो गए हैं। उन्होंने अपना इकलौता अर्धशतक राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लगाया था।
ऐसी रही DC की गेंदबाजी
अक्षर पटेल ने अपने 4 ओवरों में 27 रन देते हुए 1 विकेट लिया। कुलदीप यादव ने 8 के इकॉनमी रेट से 32 रन दिए। इस बीच उन्होंने 1 सफलता हासिल की। इशांत ने 3 ओवर में 27 रन देते हुए 2 विकेट अपने नाम किए। प्रवीण दुबे ने 3 ओवर में 19 रन देते हुए 1 सफलता हासिल की। मिचेल मार्श ने अपने 1 ओवर में बिना विकेट लिए 21 रन लुटाए।