Page Loader
IPL 2021 नीलामी: डेविड मलान को पंजाब किंग्स ने 1.5 करोड़ रूपये में खरीदा

IPL 2021 नीलामी: डेविड मलान को पंजाब किंग्स ने 1.5 करोड़ रूपये में खरीदा

Feb 18, 2021
09:22 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन में पंजाब किंग्स की टीम से खेलते हुए नजर आएंगे। उन्हें 1.5 करोड़ रुपये की बेस प्राइस में खरीदा गया है। मलान पहली बार IPL में खेलेंगे। बता दें मलान नीलामी में डेढ़ करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर उपलब्ध थे। उन्होंने पिछले कुछ समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टी-20 में शानदार प्रदर्शन किया है। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।

BBL

होबार्ट हरिकेन्स की ओर से BBL में खेले थे मलान

बाएं हाथ के बल्लेबाज मलान ऑस्ट्रेलिया की प्रतिष्ठित टी-20 लीग बिग बैश लीग (BBL) के 10वें सीजन में खेलते हुए नजर आए थे। होबार्ट हरिकेन्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने 10 मैचों में 26.50 की औसत और 113.73 की स्ट्राइक रेट से 265 रन बनाए थे। इस दौरान मलान ने 75 के उच्चतम स्कोर के साथ एक अर्धशतक भी अपने नाम किया था। पूरे BBL सीजन में उन्होंने छह छक्के लगाए थे।

जानकारी

ICC टी-20 रैंकिंग में शीर्ष पायदान पर हैं मलान

वर्तमान में, डेविड मलान का 19 या अधिक मैचों वाले खिलाड़ियों के बीच टी-20 में सर्वश्रेष्ठ औसत (53.43) है। वह इस समय ICC टी-20 रैंकिंग में शीर्ष पायदान पर हैं।

टी-20 करियर

मलान का शानदार रहा है टी-20 करियर

मलान ने इंग्लैंड की ओर से अपना टी-20 डेब्यू 2017 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था। अब तक उन्होंने 19 मैच खेले हैं, जिसमें 53.43 की जबरदस्त औसत से 855 रन बनाए हैं। इस दौरान मलान ने 103* के उच्चतम स्कोर के साथ एक शतक और नौ अर्धशतक भी लगाए हैं। मलान ने टी-20 क्रिकेट में निरंतर बेहतर प्रदर्शन किया है और विश्व क्रिकेट में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है।