Page Loader
हार्दिक पंड्या के रणजी में नहीं खेलने को लेकर मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा का बड़ा बयान
तस्वीर- Instagram/hardikpandya93

हार्दिक पंड्या के रणजी में नहीं खेलने को लेकर मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा का बड़ा बयान

लेखन Neeraj Pandey
Feb 20, 2022
02:52 pm

क्या है खबर?

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या लंबे समय से मैदान से दूर हैं। हार्दिक लगातार अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं और भारतीय टीम में वापसी की कोशिश में लगे हैं। हालांकि, इस बीच उन्होंने रणजी ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लेने का निर्णय लिया है। अब टीम के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने इस बारे में टिप्पणी की है और कहा है कि उन्हें नहीं पता कि हार्दिक क्यों रणजी में नहीं खेल रहे हैं।

बयान

हार्दिक से पूछिए क्यों नहीं खेल रहे रणजी ट्रॉफी- चेतन

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक चेतन ने कहा कि यदि कोई घरेलू मैच नहीं खेलना चाहता है तो चयनकर्ता समिति दखल नहीं देती है। उन्होंने आगे कहा, "आपको हार्दिक से पूछना चाहिए कि क्यों वह रणजी ट्रॉफी नहीं खेल रहे हैं। हम उन खिलाड़ियों को देख रहे हैं जो रणजी खेल रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हम खिलाड़ियों को रणजी में खेलता देखकर खुश हैं।"

ब्रेक

लगभग तीन महीने से हार्दिक ने नहीं खेली है प्रोफेशनल क्रिकेट

हार्दिक ने टी-20 विश्व कप के रूप में आखिरी बार प्रोफेशनल क्रिकेट खेला था। इसके बाद से वह लगातार मैदान से दूर हैं। हार्दिक लंबे समय से गेंदबाजी भी नहीं कर रहे हैं और इसी कारण उनकी भारतीय टीम में जगह भी खतरे में पड़ गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि वह हार्दिक को रणजी में खेलते और अधिक ओवर फेंकते देखना चाहते हैं।

गेंदबाजी

गेंदबाजी फिटनेस साबित करने से पहले नहीं होगा हार्दिक के नाम पर विचार- चेतन

चेतन ने साफ कर दिया है कि पूरी तरह से गेंदबाजी करने योग्य होने के बाद ही हार्दिक को भारतीय टीम में चुना जाएगा। उन्होंने कहा, "जब तक हार्दिक 100 प्रतिशत फिट नहीं हो जाते हैं और जब तक उनकी गेंदबाजी फिटनेस साफ नहीं होती है तब तक उनके नाम पर विचार नहीं कर सकते। एक बार उन्होंने मैच और गेंदबाजी फिटनेस साबित कर दी तो हम तुरंत उनके नाम पर विचार करेंगे।"

IPL

IPL में अहमदाबाद की कप्तानी करेंगे हार्दिक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से जुड़ने वाली अहमदाबाद की नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद टाइटंस ने हार्दिक को अपना कप्तान नियुक्त किया है। हार्दिक को मुंबई इंडियंस (MI) ने 2021 सीजन के बाद रिलीज किया था। हार्दिक को 15 करोड़ रुपये की कीमत देकर अहमदाबाद ने साइन किया है। इससे पहले हार्दिक को MI के लिए खेलते हुए 11 करोड़ रुपये मिलते थे। वह IPL में अपना कप्तानी डेब्यू करेंगे।