बल्लेबाजी में मुझे प्रमोट करना चैपल का नहीं बल्कि सचिन का आइडिया था- इरफान पठान
भारत के लिए डेब्यू करने के बाद से अपनी गेंदबाजी से लगातार प्रभावित करने वाले इरफान पठान ग्रेग चैपल के राज में बल्लेबाजी में लगातार प्रमोट किए जाने लगे। बहुत से लोगों को लगता है कि चैपल ने पठान को बल्लेबाजी में प्रमोट करने के चक्कर में उनका करियर बर्बाद कर दिया। हालांकि, अब खुद पठान ने खुलासा किया है कि बल्लेबाजी में उन्हें प्रमोट करने का आइडिया चैपल का नहीं बल्कि सचिन तेंदुलकर का था।
मुझे तीन नंबर पर भेजना था सचिन का आइडिया- पठान
रौनक कपूर के साथ बातचीत के दौरान पठान ने कहा कि जब उन्होंने संन्यास की घोषणा की थी तब भी इस बारे में बात की थी। उन्होंने आगे कहा, "लोगों को लगता है कि चैपल ने मुझे तीन नंबर पर भेजकर मेरा करियर बर्बाद कर दिया, लेकिन वास्तव में यह सचिन का आइडिया था। उन्होंने राहुल द्रविड़ को मुझे तीन नंबर पर भेजने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि इरफान नई गेंद का सामना कर सकता है।"
18 बार वनडे में नंबर तीन पर खेले हैं पठान
2005 में श्रीलंका के खिलाफ पहली बार नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे पठान ने 70 गेंदों में 83 रनों की पारी खेली जिसमें आठ चौके और छक्के शामिल थे। वनडे में पठान ने 18 बार नंबर तीन पर बल्लेबाजी की है और 28.65 की औसत से 487 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए हैं। टेस्ट में इरफान ने चार बार ओपनिंग की है और 93 की पारी समेत कुल 108 रन बनाए हैं।
चैपल भारतीय नहीं तो उन पर निशाना साधना आसान- पठान
पठान ने आगे कहा, "यह सच नहीं है कि ग्रेग चैपल ने मेरा करियर बर्बाद किया। जैसा कि आपको पता है कि वह भारत के नहीं थे तो उन पर निशाना साधना आसान हो जाता है।"
अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टीम से बाहर करने की बात कह चुके हैं पठान
स्पोर्ट्स तक से बातचीत के दौरान इरफान ने कहा था कि जब उन्हें टीम से बाहर किया गया तो वह अपने आखिरी वनडे और टी-20 मैच में 'मैन ऑफ द मैच' रहे थे। उन्होंनें कहा, "हम न्यूजीलैंड में जाकर पांच वनडे खेले। सीरीज़ जीतने और एक मैच रद्द हो जाने के बावजूद मुझे आखिरी मैच में भी मौका नहीं मिला। मैंने गैरी कर्स्टन से पूछा तो उन्होंने कहा कि कुछ चीजें मेरे हाथ में नहीं हैं।"
ऐसा रहा है इरफान का इंटरनेशनल करियर
29 टेस्ट मैचों में इरफान ने 1,105 रन और 100 विकेट अपने नाम किए हैं। 120 वनडे मैचों में इरफान ने 1,544 रन और 173 विकेट अपने नाम किए हैं। 24 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में इरफान ने 172 रन और 28 विकेट लिए हैं। 2012 में आखिरी बार भारत के लिए खेलने वाले इरफान ने हाल ही में कहा था कि वह भारत के सर्वश्रेष्ठ वनडे ऑलराउंडर बन सकते थे, लेकिन उन्हें सपोर्ट नहीं मिला।