नस्लवाद के खिलाफ एकजुट हुए प्रोफेशनल फुटबॉलर्स, 24 घंटे के लिए बंद करेंगे सोशल मीडिया अकाउंट
इंग्लैंड एंड वेल्श में खेल रहे प्रोफेशनल फुटबॉलर्स ने Racism (नस्लवाद) के विरोध में 24 घंटे तक सोशल मीडिया का बॉयकाट करने की घोषणा की है। आज पूरे 24 घंटे के लिए ये फुटबॉलर्स सोशल मीडिया का उपयोग नहीं करेंगे और सोशल मीडिया अकाउंट बंद करने से पहले ये #Enough ग्राफिक को अपने अकाउंट पर लगाएंगे। यह इसलिए किया जा रहा है क्योंकि हाल के समय में कई खिलाड़ियों पर नस्लभेदी टिप्पणियां की गईं और उन्हें गाली दी गई।
खिलाड़ियों ने चलाया #Enough कैंपेन
खिलाड़ियों को लगातार टार्गेट किया जा रहा और उन पर नस्लभेदी टिप्पणियां की जा रही हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी उन्हें गालियां दी जा रही है। इन्हीं घटनाओं से आहत होकर वटफोर्ट के कप्तान ट्रॉय डीनी का कहना है कि 'अब बस, बहुत हो गया।' सभी प्रोफेशनल फुटबॉलर्स ने इसके विरोध में #Enough कैंपेन चलाया है जिसमें भारतीय समयानुसार आज दोपहर 1:30 बजे से लेकर कल दोपहर 1:30 बजे तक ये फुटबॉलर्स सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करेंगे।
कई खिलाड़ियों ने उठाई घटनाओं के विरोध में आवाजें
2020 यूरो क्वालीफायर के दौरान गालियों का शिकार हुए डैनी रोज ने कहा है कि वह नहीं चाहते कि भविष्य में भी कोई खिलाड़ी इस तरह की घटना से गुजरे। डीनी ने कहा, "चाहे वह मैदान की बात हो या फिर सोशल मीडिया पर गाली देने की अब बहुत हो गया अब हम और नहीं सहेंगे।" मैनचेस्टर यूनाइटेड के डिफेंडर क्रिस स्मालिंग ने कहा, "समय आ गया है कि फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम ऐसे लोगों पर रोक लगाए।"
फुटबॉल से नस्लभेद खत्म करने के लिए यह सराहनीय कदम- PFA
प्रोफेशनल फुटबॉलर्स एसोसिएशन (PFA) का कहना है कि फुटबॉल से नस्लभेद को खत्म करने के लिए व्यापक क्रांति का यह पहला कदम है। PFA ने अपने स्टेटमेंट में कहा, "सोशल मीडिया बॉयकाट खिलाड़ियों की एकजुटता को दिखाता है। इसके अलावा यह संदेश है कि सोशल मीडिया नेटवर्क और फुटबॉल अथॉरिटीज मैदान या फिर उसके बाहर हो रही ऐसी घटनाओं से सख्ती से निपटें।"
पिछले 5 महीनों में ही हो चुकी हैं ऐसी 8 घटनाएं
दिसंबर में आर्सनल के लिए गोल दागने के बाद पिएरे एमरिक औबामेयांग पर केले का छिलका फेंका गया था तो वहीं दिसंबर में ही रहीम स्टर्लिंग को नस्लभेदी गालियां दी गई थीं। मार्च में यूरोपा लीग के मुकाबले के दौरान कैलम हडसन ओडुई को नस्लभेदी गालियां दी गई थीं जिसके विरोध में चेल्सी ने UEFA से शिकायत भी की थी। हाल ही में बार्सिलोना के खिलाफ हार के बाद यूनाइटेड खिलाड़ी एश्ले यंग को ट्विटर पर गालियां दी गई हैं।