Page Loader
प्रो कबड्डी लीग 2019: सिद्धार्थ देसाई ने हासिल किए 18 प्वाइंट, टाइटंस ने हरियाणा को हराया

प्रो कबड्डी लीग 2019: सिद्धार्थ देसाई ने हासिल किए 18 प्वाइंट, टाइटंस ने हरियाणा को हराया

लेखन Neeraj Pandey
Aug 18, 2019
09:10 pm

क्या है खबर?

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) ने हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) को 40-29 के अंतर से हरा दिया है। पहले हाफ की समाप्ति तक टाइटंस ने हरियाणा पर 8 अंकों की बढ़त ले रखी थी। टाइटंस के स्टार रेडर सिद्धार्थ देसाई ने सीजन का दूसरा सुपर टेन लगाते हुए मुकाबले में कुल 18 प्वाइंट हासिल किए। हरियाणा के लिए विकास कंडोला ने एक सुपर रेड सहित कुल 9 प्वाइंट हासिल किए।

पहला हाफ

सिद्धार्थ ने दिलाई टाइटंस को दमदार शुरुआत

पहले हाफ में टाइटंस का डिफेंस और रेडिंग दोनों ही शानदार रहे और उन्होंने मुकाबले में हरियाणा पर दमदार शुरुआत की। सिद्धार्थ देसाई ने पहले हाफ में 8 प्वाइंट लेकर अपना जलवा दिखाया तो वहीं उनके भाई सूरज देसाई ने भी 5 प्वाइंट हासिल किए। डिफेंस में विशाल भारद्वाज ने 2 टैकल प्वाइंट हासिल किए। टाइटंस के डिफेंस ने जहां 5 टैकल प्वाइंट हासिल किए तो वहीं हरियाणा केवल 2 टैकल प्वाइंट ले सका।

जीत

दमदार तरीके से टाइटंस ने हासिल की सीजन की दूसरी जीत

टाइटंस ने इस मुकाबले में दिखाया कि उनकी वास्तवित क्षमता क्या है और उनकी सीजन की दूसरी जीत काफी दमदार रही। स्टार रेडर सिद्धार्थ देसाई ने इस सीजन पहली बार दिखाया कि अपने दिन पर वह कितने खतरनाक हैं। सिद्धार्थ ने सीजन का दूसरा सुपर टेन लगाते हुए कुल 18 प्वाइंट हासिल किए। टाइटंस ने रेडिंग में 24 तो वहीं डिफेंस में 10 प्वाइंट हासिल किए।

हरियाणा स्टीलर्स

बुरी तरह फ्लॉप हुआ हरियाणा का डिफेंस

हरियाणा का डिफेंस इस सीजन लगातार सवालों के घेरे में रहा है, लेकिन इस मुकाबले में उनका डिफेंस बुरी तरह फ्लॉप रहा। पूरे मुकाबले में हरियाणा का डिफेंस मात्र 3 प्वाइंट ही हासिल कर सका। धर्मराज चेरालाथन ने कुल 5 टैकल किए जिसमें 4 असफल रहे और वह मात्र 1 प्वाइंट ही ले सके। सुनील ने 3 असफल टैकल किए और मात्र 1 प्वाइंट ले सके। विकास काले का तो खाता भी नहीॆ खुला।