प्रो कबड्डी लीग 2021-22: ऐसे रहे आज के तीनों मैचों के परिणाम
क्या है खबर?
प्रो कबड्डी लीग (PKL) के आठवें सीजन के सातवें मैच में दबंग दिल्ली ने यू मुंबा को हराया है। यह इस सीजन दिल्ली की लगातार दूसरी जीत है। इसके अलावा बेंगलुरु बुल्स को भी सीजन की पहली जीत मिल गई है। बेंगलुरु ने तमिल थलाइवाज को मात दी है।
आज हुए आखिरी मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन बंगाल वारियर्स ने गुजरात जायंट्स को मात देते हुए लगातार दूसरी जीत हासिल की है।
सातवां मैच
दिल्ली ने 31-27 से मुंबा को हराया
दिल्ली और मुंबा के बीच खेला गया मुकाबला पहले हाफ में काफी धीमा रहा। पहला हाफ समाप्त होने तक मुंबा 12-10 के स्कोर से आगे थी। उन्होंने पहला हाफ खत्म होने से ठीक पहले खुद को ऑल आउट होने से बचाया था।
दूसरे हाफ में नवीन कुमार के लगातार दूसरे सुपर टेन की बदौलत दिल्ली ने वापसी की और 31-27 से मुकाबला अपने नाम किया। नवीन ने 12 रेड प्वाइंट्स समेत कुल 17 प्वाइंट अपने नाम किए।
क्या आप जानते हैं?
सबसे तेज 500 रेड प्वाइंट लेने वाले खिलाड़ी बने नवीन
लीग में अपने 47वें मुकाबले में नवीन ने 500 रेड प्वाइंट्स पूरे किए। वह सबसे तेज 500 रेड प्वाइंट पूरे करने वाले रेडर बन गए हैं। नवीन ने मनिंदर सिंह (56 मैच) के रिकॉर्ड को तोड़ा है।
आठवां मैच
बेंगलुरु ने 38-30 से थलाइवाज को हराया
बेंगलुरु और थलाइवाज के बीच हुए आज के दूसरे मैच के हाफ टाइम तक बेंगलुरु के पास छह अंकों की बढ़त थी। पहले हाफ में डिफेंस का जलवा रहा और दोनों टीमों से मिलाकर 12 प्वाइंट डिफेंस के खाते में गए थे।
दूसरे हाफ में भी बेंगलुरु ने अपनी बढ़त को कायम रखा और दो बार थलाइवाज को ऑल आउट किया। बेंगलुरु की डिफेंस ने 14 तो वहीं थलाइवाज की डिफेंस ने 12 प्वाइंट लिए।
जानकारी
बेंगलुरु के लिए पवन और सौरभ ने किया दमदार प्रदर्शन
बेंगलुरु के कप्तान पवन सहरावत ने अपनी टीम के लिए सबसे अधिक नौ रेड प्वाइंट्स लिए। डिफेंस में सौरभ नंदल का प्रदर्शन दमदार रहा और उन्होंने पांच प्वाइंट लेकर हाई फाइव लगाया।
नौवां मैच
बंगाल ने 31-28 से गुजरात को हराया
बंगाल और गुजरात के बीच खेला गया मुकाबला भी पहले हाफ में डिफेंस की ओर झुका रहा। पहले हाफ तक बंगाल ने पांच अंकों की बढ़त ले रखी थी और गुजरात के रेडर्स अंक लाने में कठिनाई पा रहे थे
दूसरे हाफ में गुजरात ने रेडिंग में भी अच्छा खेल दिखाया, लेकिन डिफेंस में लगातार गलती करने के कारण उन्हें मैच गंवाना पड़ा। अंतिम पांच मिनट में मैच रोमांचक हो गया था, लेकिन बंगाल ने संयम बनाए रखा।
जानकारी
गुजरात के राकेश नरवाल ने लगाया सुपर टेन
गुजरात के लिए राकेश नरवाल ने सबसे अधिक 12 प्वाइंट लिए जिसमें से 11 रेडिंग और एक डिफेंस में आया था। बंगाल के लिए कप्तान मनिंदर ने सबसे अधिक आठ प्वाइंट लिए।