प्रो कबड्डी लीग 2019: आज समाप्त होगा पुणे लेग, दोनों मुकाबलों के प्रेडिक्शन और Dream 11
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में आज पुणे लेग के आखिरी दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहले मुकाबले में लीग के दो सुपरस्टार्स सिद्धार्थ देसाई और प्रदीप नरवाल की टीमें तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) और पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) आपस में भिड़ेंगी। पुणे लेग के अंतिम मुकाबले में होम टीम पुणेरी पलटन (Puneri Paltan) का सामना बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) से होगा। आइए जानते हैं दोनों मैचों की अहम बातें, प्रेडिक्शन और Dream 11.
भिड़ेंगे दो सुपरस्टार्स, आएगी रेडिंग की आंधी
11वें स्थान पर मौजूद तेलुगू टाइटंस जब नौवें स्थान पर काबिज पटना पाइरेट्स से भिड़ेगी तो निश्चित तौर पर रेडिंग की आंधी आएगी। प्रदीप शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और इस सीजन कुल 10 तो वहीं पिछले छह मुकाबलों में लगातार छह सुपर टेन लगा चुके हैं। सिद्धार्थ इस सीजन ज़्यादातर समय संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन वह अपने दिन पर 20-25 प्वाइंट तक हासिल करने की क्षमता रखते हैं।
जीत के साथ विदाई लेना चाहेगी पलटन
आठवें स्थान पर मौजूद पुणेरी ने होम लेग के तीन मैचों में एक जीत, एक हार और एक टाई हासिल किया है। बेंगलुरु चौथे स्थान पर है और लगातार तीन मुकाबले जीतने के बाद उन्हें अपने पिछले मुकाबले में बंगाल के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। पवन कुमार सहरावत बेंगलुुरु के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और इस सीजन सबसे ज़्यादा प्वाइंट लेने वाले खिलाड़ी हैं। पुणेरी उन्हें रोककर जीत के साथ घर से विदा होना चाहेगी।
Telugu Titans vs Patna Pirates: Dream 11 and Prediction
रेडर्स: प्रदीप नरवाल (उप-कप्तान) और सिद्धार्थ देसाई। ऑलराउंडर: राकेश गोउड़ा। डिफेंडर्स: नीरज कुमार (कप्तान), विशाव भारद्वाज, हादी ओस्तरोक और जवाहर डागर। इस मुकाबले के लिए हमारा प्रेडिक्शन है कि पटना को तेलुगू के खिलाफ जीत मिलेगी। तेलुगू बनाम पटना मुकाबले को शुक्रवार शाम 07:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।
Puneri Paltan vs Bengaluru Bulls: Dream 11 and Prediction
रेडर्स: पवन कुमार सहरावत (कप्तान) और पंकज मोहिते। ऑलराउंडर: मंजीत (उप-कप्तान)। डिफेंडर्स: सुरजीत सिंह, सौरभ नंदल, हादी ताजिक और जाधव बालासाहेब शाहजी। इस मुकाबले के लिए हमारा प्रेडिक्शन है कि बेंगलुरु को पुणेरी के खिलाफ जीत मिलेेगी। पुणेरी बनाम बेंगलुरु मुकाबले को शुक्रवार रात 08:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।