प्रो कबड्डी लीग 2019: नवीन का एक और सुपर टेन, दिल्ली ने पुनेरी पलटन को हराया
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) ने पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) को 32-30 के अंतर से हरा दिया है। नवीन कुमार ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए इस सीजन का पांचवा सुपर टेन लगाया। चंद्रन रंजीत ने भी दिल्ली के लिए 8 प्वाइंट हासिल किए। पुनेरी पलटन के लिए वापसी करने वाले नितिन तोमर ने अपनी टीम के लिए सबसे ज़्यादा 8 प्वाइंट हासिल किए।
दिल्ली के नाम रहा पहला हाफ
मुकाबले की शुरुआत से ही दिल्ली ने पुनेरी पलटन पर दबाव बनाना शुरु कर दिया था और इसी क्रम में नौवें मिनट में ही उन्होंने पलटन को ऑल आउट कर दिया था। पुनेरी पलटन के डिफेंस ने पहले हाफ में खराब प्रदर्शन किया और उनके 9 टैकल असफल रहे। नवीन कुमार ने पहले हाफ में ही आग उगलना शुरु कर दिया था और कुल 8 प्वाइंट बटोर लिए थे।
रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं नवीन
इस सीजन यदि किसी रेडर ने सबसे ज़्यादा निरंतरता दिखाई है तो वह हैं दिल्ली के युवा रेडर नवीन कुमार। नवीन ने पलटन के खिलाफ इस सीजन अपना पांचवां सुपर टेन लगाया। इस सीजन 6 मैचों में ही नवीन 5 सुपर टेन लगा चुके हैं। पलटन के खिलाफ नवीन ने कुल 11 प्वाइंट हासिल किए। चंद्रन रंजीत ने भी शानदार प्रदर्शन करतेे हुए 8 प्वाइंट हासिल किए।
नितिन तोमर ने पूरे किए 400 प्वाइंट
चोट के कारण लंबे समय तक मैट से दूर रहने वाले रेडर नितिन तोमर ने वापसी के साथ ही एक उपलब्धि हासिल कर ली है। नितिन ने अपने 53वें मैच में ही प्रो कबड्डी लीग करियर में 400 प्वाइंट पूरे कर लिए हैं।
पहले स्थान पर काबिज है दिल्ली
6 मैचों में से 5 मैच जीतने वाली दिल्ली फिलहाल 26 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर बनी हुई है। पुनेरी पलटन 6 मैचों में 11 अंकों के साथ फिलहाल नौवें स्थान पर काबिज हैं। गुजरात फॉर्च्यूनजॉयंट्स को हराकर तमिल थलाइवाज फिलहाल तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं तो वहीं लगातार तीसरा मुकाबला गंवाकर गुजरात सातवें स्थान पर है।