प्रो कबड्डी लीग 2021-22: ऐसे रहे पहले दिन के तीनों मैचों के परिणाम
क्या है खबर?
प्रो कबड्डी लीग (PKL) के आठवें सीजन के पहले मैच में यू मुम्बा ने बेंगलुरु बुल्स को हरा दिया। वहीं तेलगु टाइटंस और तमिल थलाइवाज के बीच खेला गया दूसरा मैच रोचक रहा और टाई पर समाप्त हुआ।
इसके बाद आज हुए तीसरे मैच में गत विजेता बंगाल वारियर्स ने यूपी योद्धा को हराकर इस सीजन में अपनी पहली जीत हासिल की।
आज हुए तीनों मैचों पर एक नजर डालते हैं।
पहला मैच
मुम्बा ने 46-30 से जीता मैच
शुरुआत से ही मुम्बा ने अच्छी शुरुआत की और मैच के आठवें मिनट में ही बेंगलुरु को ऑलआउट कर दिया। हालांकि, बेंगलुरु के चंद्रन रंजीत ने दो सुपर रेड करके टीम को मैच में बनाए रखा। मैच का पहला हॉफ 24-17 से मुम्बा के पक्ष में रहा।
पिछले सीजन में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल करने वाले पवन सहरावत को मुम्बा ने काफी हद तक खामोश रखा। रेडर अभिषेक के दमदार खेल से मुम्बा ने 46-30 से मैच जीत लिया।
जानकारी
मुम्बा के अभिषेक ने सर्वाधिक 19 रेड पॉइंट्स लिए
मुम्बा की जीत में अभिषेक ने 19 रेड पॉइंट्स लिए और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। वहीं बेंगलुरु से चंद्रन रंजीत (13) और पवन (12) ने भी सुपर-10 लगाए। दूसरी तरफ यू मुम्बा के हरेन्द्र सिंह चार पॉइंट्स लेकर सबसे सफल डिफेंडर रहे।
दूसरा मैच
40-40 से टाई रहा तमिल और तेलगु के बीच मुकाबला
PKL के आठवें सीजन का दूसरा मुकाबला रोमांचक रहा और आखिरी सेकेंड में 40-40 से टाई रहा।
मैच के पहले हॉफ में सिद्धार्थ देसाई की कप्तानी वाली तेलगु टाइटंस ने सुरजीत सिंह की कप्तानी वाली तमिल थलाइवाज पर 23-21 की बढ़त बनाई।
थलाइवाज के मंजीत ने सुपर-10 लगाया और उन्हें किसी साथी रेडर का साथ नहीं मिला। मंजीत के साथी के प्रपंजन छह पॉइंट्स हासिल कर सके।
मैच के आखिरी रेड में मंजीत को पकड़कर टाइटंस ने मैच ड्रा करवाया।
जानकारी
थलाइवाज के मंजीत और टाइटंस के सिद्धार्थ ने लगाए सुपर-10
थलाइवाज के मंजीत ने मैच में सबसे ज्यादा 12 रेड पॉइंट्स हासिल किए। उनके अलावा टाइटंस के सिद्धार्थ (11) ने भी सुपर-10 लगाया। डिफेंडर में टाइटंस के संदीप कंडोला ने सर्वाधिक पांच पॉइंट्स लिए।
तीसरा मैच
बंगाल ने यूपी को 38-33 से हराया
परदीप नरवाल अपने शुरुआती दो रेड में ही दोनों बार आउट हुए और उनकी टीम यूपी योद्धा सातवें मिनट में ही ऑलआउट हो गई और 3-10 से पिछड़ गई। हालांकि, परदीप ने वापसी की और पहले हॉफ में स्कोर 18-18 से बराबरी पर रहा।
बंगाल के ऑलराउंडर नबीबक्श ने गजब का खेल दिखाया और सुकेश हेगड़े ने भी अच्छा प्रदर्शन करके अपनी टीम को 38-33 के स्कोर से मैच जितवा दिया।
जानकारी
नबीबक्श ने दिखाया शानदार ऑलराउंड खेल
बंगाल के ऑलराउंडर नबीबक्श ने आठ पॉइंट्स रेड में और तीन पॉइंट्स डिफेंस में लिए। बंगाल के सुकेश ने आठ और मनिंदर ने सात रेड पॉइंट्स लिए। दूसरी तरफ यूपी के परदीप अपेक्षाकृत प्रदर्शन नहीं कर सके और आठ रेड पॉइंट्स ही ले सके।