
IPL 2022: विजेता और उपविजेता समेत टीमों और खिलाड़ियों को कितनी इनामी राशि मिली?
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का समापन हो चुका है। फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को सात विकेट से हराकर अपना पहला खिताब जीता है।
इस लीग में प्राइज मनी पहले से ही तय रखी जाती है जिसे टॉप-4 टीमों में बांटा जाता है। विजेता टीम को सबसे अधिक और उपविजेता को भी बड़ी रकम मिलती है।
आइए जानते हैं इस सीजन टीमों और खिलाड़ियों को कितनी इनामी राशि मिली है।
चैंपियन
चैंपियन को मिले 20 करोड़ रुपये
लीग के 15वें सीजन की चैंपियन बनने वाली गुजरात टाइटंस को 20 करोड़ रुपये का ईनाम मिला है। 2017 सीजन में विजेता टीम के लिए 15 करोड़ रुपये का ईनाम रखा गया था जिसे 2018 में बढ़ाकर 20 करोड़ रुपये किया गया था।
हालांकि, 2020 में कोरोना वायरस के कारण राशि को घटाकर आधा कर दिया गया था और विजेता टीम को केवल 10 करोड़ रुपये मिले थे। 2021 से फिर 20 करोड़ रुपये मिलने लगे।
उपविजेता
उपविजेता को मिले 13 करोड़ रुपये
पिछले सीजन उपविजेता रहने वाली टीम को 12.5 करोड़ रुपये मिले थे, लेकिन इस सीजन की उपविजेता राजस्थान रॉयल्स को 13 करोड़ रुपये मिले हैं। बोर्ड ने इस सीजन ही ईनाम में बढ़ोत्तरी की है।
तीसरे स्थान पर रहने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सात करोड़ और चौथे नंबर की लखनऊ सुपर जायंट्स को 6.5 करोड़ रुपये मिले हैं। हालांकि, पिछले सीजन तीसरे और चौथे नंबर की टीमों को 8.75 करोड़ रुपये मिले थे।
पर्पल और औरेंज कैप
पर्पल और औरेंज कैप विजेता को मिले 10-10 लाख रुपये
इस सीजन के औरेंज और पर्पल कैप विजेता को 10-10 लाख रुपये का इनाम मिला है। राजस्थान के जोस बटलर ने इस सीजन सबसे अधिक रन बनाए। बटलर ने 17 मैचों में 57.53 की औसत के साथ 863 रन बनाए। उन्होंने अपने रन 149 की स्ट्राइक-रेट के साथ बनाए। उन्होंने इस सीजन सबसे अधिक चार शतक भी लगाए।
चहल ने इस सीजन सबसे अधिक विकेट हासिल किए। चहल ने 17 मैचों में 27 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम किया।
जोस बटलर
बटलर ने हासिल किए ये व्यक्तिगत अवार्ड्स
बटलर को इस सीजन सबसे अधिक 45 छक्के लगाने के लिए 10 लाख रुपये और गेम चेंजर ऑफ द सीजन के लिए भी 10 लाख रुपये मिले हैं। बटलर को पावरप्ले प्लेयर ऑफ द सीजन भी चुना गया है। इसके लिए भी उन्हें 10 लाख रुपये का इनाम मिला है।
इसके अलावा बटलर को गेमचेंजर ऑफ द सीजन भी चुना गया और इसके लिए भी उन्हें 10 लाख रुपये मिले हैं।
एमर्जिंग प्लेयर
एमर्जिंग प्लेयर को मिले 20 लाख रुपये
युवा भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक को सीजन का एमर्जिंग प्लेयर चुना गया है। इस अवार्ड के साथ ही मलिक को 20 लाख रुपये का इनाम भी मिला है। मलिक ने इस सीजन खेले 14 मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए सबसे अधिक 22 विकेट लिए थे।
लॉकी फर्ग्यूसन ने सीजन की सबसे तेज गेंद फेंकने के लिए 10 लाख रुपये का इनाम हासिल किया है।
जानकारी
लुईस को मिला बेस्ट कैच ऑफ द सीजन का अवार्ड
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स एविन लुईस द्वारा पकड़े गए कैच को कैच ऑफ द सीजन चुना गया है और उन्हें 10 लाख रुपये का इनाम मिला है।