टी-20 विश्व कप: विजेता इंग्लैंड और भारतीय टीम को कितनी इनामी राशि मिली?
मेलबर्न में खेले गए टी-20 विश्व कप 2022 के फाइनल मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया। रविवार को खेले गए मैच में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद आठ विकेट खोकर 137 का स्कोर बनाया। जवाब में इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स के अर्धशतक (52*) की बदौलत लक्ष्य हासिल किया। इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमों को बड़ी धनराशि प्राप्त हुई है, उन पर नजर डालते हैं।
इंग्लैंड और पाकिस्तान हुआ मालामाल
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने विजेता बनने के साथ ही 16 लाख डॉलर (लगभग 13 करोड़ रुपये) की बड़ी धनराशि अपने नाम की। वहीं फाइनल मुकाबला हारकर उपविजेता रही पाकिस्तान की टीम भी मालामाल हो गई। उन्हें पुरस्कार राशि के तौर पर 8 लाख डॉलर मिलेंगे। इन दोनों टीमों ने सुपर-12 में अपने-अपने तीन मैच जीते। ऐसे में इंग्लैंड को कुल 13.84 करोड़ रुपये पुरस्कार राशि मिलेगी। दूसरी तरफ पाकिस्तान को कुल 7.40 करोड़ रुपये मिलेंगे।
भारत और न्यूजीलैंड को भी मिली भारी रकम
पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को पाकिस्तान के खिलाफ सात विकेट से शिकस्त मिली थी जबकि भारत को इंग्लैंड ने दूसरे सेमीफाइनल मैच में 10 विकेट से हरा दिया था। ऐसे में सेमीफाइनल हारने वाली न्यूजीलैंड और भारत को पुरस्कार राशि के तौर पर लगभग 3.2 करोड़ रुपये मिले। साथ ही सुपर-12 राउंड में भारत ने चार और न्यूजीलैंड ने तीन मैच जीते। इस लिहाज से भारत को कुल लगभग 4.5 करोड़ रुपये और न्यूजीलैंड को कुल 4.19 करोड़ रुपये मिले।
सुपर-12 से बाहर होने वाली टीमों की धनराशि?
सुपर-12 स्टेज में पहुंची हर टीम को 70,000 डॉलर (लगभग 57 लाख रुपये) मिलेंगे। इसके अलावा हर मैच जीतने के साथ ही टीम को 40,000 डॉलर (लगभग 32.5 लाख रुपये) के रूप में धनराशि मिलेगी। इसका मतलब है सुपर-12 से आगे नहीं बढ़ पाने वाली मेजबान ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, आयरलैंड, जिम्बाब्वे, श्रीलंका, बांग्लादेश और नीदरलैंड की टीमें भी अच्छी पुरस्कार राशि लेकर के वापस जाएंगी।
पहले राउंड की टीमों की पुरस्कार राशि
टी-20 विश्व कप 2022 के पहले राउंड में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से चार टीमें सुपर-12 के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही थी जबकि नामीबिया, स्कॉटलैंड, UAE और वेस्टइंडीज की टीमें पहले राउंड से बाहर हो गई थी। इन चारों टीमों ने पहले राउंड में एक-एक मैचों में जीत दर्ज की थी। ऐसे में प्रत्येक टीम को 64.40 लाख रुपये मिले हैं।