LOADING...
टी-20 विश्व कप: ईनामी राशि की हुई घोषणा, विजेता को मिलेंगे 12 करोड़ रुपये
टी-20 विश्व कप ट्रॉफी के साथ BCCI और ICC के पदाधिकारी

टी-20 विश्व कप: ईनामी राशि की हुई घोषणा, विजेता को मिलेंगे 12 करोड़ रुपये

लेखन Neeraj Pandey
Oct 11, 2021
09:05 am

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप की शुरुआत होने में एक हफ्ते से कम का समय बचा है। चार साल बाद होने जा रहे मेगा इवेंट में टीमों पर ईनामों की बारिश होने वाली है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने विश्व कप के लिए प्राइम मनी की घोषणा कर दी है। इस टूर्नामेंट के दौरान कुल 5,600,000 डॉलर (लगभग 42 करोड़ रुपये) की ईनामी राशि टीमों के बीच बांटी जाएगी। आइए जानते हैं किसे क्या मिलेगा।

विजेता

विजेता टीम को मिलेंगे लगभग 12 करोड़ रुपये

टी-20 विश्व कप की विजेता टीम को 1,600,000 डॉलर (लगभग 12 करोड़ रुपये) की ईनामी राशि दी जाएगी। यदि 2016 संस्करण की बात करें तो इस बार की ईनामी राशि में कटौती की गई है। 2016 में चैंपियन बनने वाली टीम को लगभग 23.5 करोड़ रुपये मिले थे। इस बार फाइनल हारने वाली टीम को 8,00,000 डॉलर (लगभग छह करोड़ रुपये) दिए जाएंगे। पिछले संस्करण में यह राशि 10 करोड़ रुपये थी।

सेमीफाइनल

सेमीफाइनल हारने वाली टीम को भी मिलेगी अच्छी राशि

दो सेमीफाइनल हारने वाली टीमों को 4,00,000 डॉलर (लगभग तीन करोड़ रुपये) की ईनामी राशि मिलेगी। इसी प्रकार सुपर-12 में प्रत्येक मैच जीतने पर टीमों को बोनस भी दिया जाएगा। सुपर-12 में एक जीत के लिए 40,000 डॉलर (लगभग 30 लाख रुपये) की ईनामी राशि रखी गई है। कुल मिलाकर सुपर-12 के 30 मैचों में 1,200,000 डॉलर (लगभग नौ करोड़ रुपये) की ईनामी राशि बोनस के रूप में तय की गई है।

Advertisement

ईनाम

अन्य टीमों के लिए है ये ईनाम

राउंड-2 से बाहर होने वाली आठ टीमों को भी खाली हाथ नहीं लौटना होगा। इन टीमों को 70,000 डॉलर (लगभग 53 लाख रुपये) का ईनाम मिलेगा। पहले राउंड की जीत के लिए भी टीमों को 40,000 डॉलर (लगभग 30 लाख रुपये) की राशि तय की गई है। पहले राउंड में नॉकआउट होने वाली चार टीमों को भी 40,000 डॉलर (लगभग 30 लाख रुपये) दिए जाएंगे। विश्व कप के मैचों में दो ड्रिंक ब्रेक लिए जाएंगे।

Advertisement

DRS

पहली बार होगा DRS का इस्तेमाल

पहली बार पुरुष टी-20 विश्व कप में डिसीजन रीव्यू सिस्टम (DRS) का इस्तेमाल किया जाएगा। टीमों के पास दो-दो रीव्यू होंगे। इसके अलावा टी-20 विश्व कप के ग्रुप स्टेज में डकवर्थ-लुईस द्वारा मैच का परिणाम निकालने के लिए टीमों को कम से कम पांच ओवर बल्लेबाजी करनी होगी। हालांकि, सेमीफाइनल और फाइनल में इसके उपयोग के लिए टीमों को कम से कम 10 ओवर बल्लेबाजी करनी होगी।

Advertisement