रणजी ट्रॉफी: गुजरात के कप्तान प्रियांक पांचाल ने लगाया 26वां फर्स्ट-क्लास शतक
गुजरात के कप्तान प्रियांक पांचाल ने रणजी ट्रॉफी में चंडीगढ़ के खिलाफ शानदार शतक लगाया है। दूसरे दिन 87 रन बनाकर नाबाद रहने वाले पांचाल ने तीसरे दिन भी सधी हुई बल्लेबाजी की और अपना शतक पूरा किया। 32 साल के पांचाल का 109 फर्स्ट-क्लास मैचों में यह 26वां शतक है। वर्तमान रणजी सीजन की बात करें तो यह उनका दूसरा शतक है। पांचाल फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में 7,500 से ज्यादा रन बना चुके हैं।
गुजरात ने दिया है अच्छा जवाब
चंडीगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 304 रन बनाए थे जिसके जवाब में गुजरात ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए 75 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी। इसके बाद दूसरा विकेट जल्दी गिरा, लेकिन तीसरे विकेट के लिए प्रियेश और पांचाल ने 103 रन जोड़े। चौथे विकेट के लिए हेत और पांचाल के बीच 93 रनों की साझेदारी हुई। खबर लिखे जाने तक गुजरात ने पहली पारी में 293/4 का स्कोर बना लिया है।