
पृथ्वी शॉ अब महाराष्ट्र की टीम से खेलेंगे घरेलू क्रिकेट, हुआ आधिकारिक ऐलान
क्या है खबर?
हाल ही में मुंबई क्रिकेट टीम का साथ छोड़ने वाले पृथ्वी शॉ अब घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र क्रिकेट टीम से खेलते हुए नजर आएंगे। महाराष्ट्र क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार (7 जुलाई) को आधिकारिक तौर पर ये जानकारी दी है। खबरों के मुताबिक, पिछले कुछ समय से पृथ्वी और मुंबई क्रिकेट बोर्ड (MCA) के बीच अनबन चल रही थी, जिसके बाद इस सलामी बल्लेबाज ने मुंबई का साथ छोड़ दिया था। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
पोस्ट
महाराष्ट्र क्रिकेट बोर्ड ने जारी किया बयान
महाराष्ट्र क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'हमें भारत के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और अंडर-19 विश्व कप विजेता कप्तान पृथ्वी शॉ का महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में स्वागत करते हुए बेहद खुशी हो रही है। उनका अनुभव और ऊर्जा हमारी टीम के लिए बहुमूल्य साबित होगा।' बता दें कि पृथ्वी ने इससे पहले घरेलू क्रिकेट में अपने सभी मैच मुंबई क्रिकेट टीम से खेले थे।
पृथ्वी
पृथ्वी ने अपनी खुशी व्यक्त की
दूसरा ओर पृथ्वी ने भी अपनी खुशी व्यक्त की है। उन्होंने अपनी इस नई टीम को लेकर कहा, 'मेरा मानना है कि महाराष्ट्र टीम में शामिल होने से मुझे एक क्रिकेटर के रूप में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। मैं सालों से मुझे मिले मौकों और समर्थन के लिए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का बहुत आभारी हूं।' उन्होंने आगे कहा कि वह रुतुराज गायकवाड़ और राहुल त्रिपाठी जैसे खिलाड़ियों के साथी बनने को लेकर खुश हैं।
रणजी
पृथ्वी को रणजी ट्रॉफी 2024-25 की टीम से किया गया था बाहर
पृथ्वी को रणजी ट्रॉफी 2024-25 के बीच सीजन के दौरान टीम से बाहर कर दिया गया था। ऐसी खबरें थी कि MCA पृथ्वी की फिटनेस (बढ़े हुए वजन) से नाखुश हैं। पृथ्वी ने आखिरी रणजी सीजन के पहले राउंड के मुकाबले में बड़ौदरा के खिलाफ 7 और 12 रन के स्कोर किए थे। इसके बाद उन्होंने महाराष्ट्र के विरुद्ध पहली पारी में 1 रन और दूसरी पारी में नाबाद 39 रन बनाए थे।
करियर
ऐसा रहा है पृथ्वी का क्रिकेटिंग करियर
2017 में तमिलनाडु के खिलाफ अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर का आगाज किया था। वह अब तक 58 मैचों में 46.02 की औसत से 4,556 रन बना चुके हैं। वह 18 अर्धशतक के अलावा 13 शतक भी जड़ चुके हैं। उन्होंने 65 लिस्ट-A मैचों में 55.72 की औसत से 3,399 रन बनाए। वह भारत के लिए 5 टेस्ट में 339 रन और 6 वनडे मैचों में 189 रन बना चुके हैं। एकमात्र टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनका खाता नहीं खुला।