IPL 2019 Match 22: मोहाली में भिड़ेंगी KXIP और SRH, जानें संभावित टीम और ड्रीम इलेवन

IPL 2019 का 22वां मैच, किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच सोमवार, 08 अप्रैल को रात 08:00 बजे से पंजाब के आईएस बिंद्रा स्टेडियम मोहाली में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो दोनों ही टीमों ने 5-5 मुकाबले खेले हैं जिसमें से दोनों को 3-3 मुकाबलों में जीत मिली है। जानिए दोनों की संभावित प्लेइंग इलेवन और ड्रीम इलेवन।
किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद, दोनों को ही अपने पिछले मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था। सनराइजर्स ने जहां मुंबई के खिलाफ खराब बल्लेबाजी के कारण मैच गंवाया तो वहीं पंजाब ने भी चेन्नई के खिलाफ बल्लेबाजी के कारण ही मैच गंवाया। पंजाब ने पूरी तरह काबू में रखे मुकाबले को धीमी बल्लेबाजी के कारण गंवाया था। इस मुकाबले को जीत कर एक बार फिर दोनों टीमें वापसी करना चाहेंगी।
KXIP ने पिछला मुकाबला कुछ गलतियों के कारण गंवाया था। मोहाली में होने वाले मुकाबले में मुजीब उर रहमान की वापसी हो सकती है। इस मुकाबले में पंजाब को बल्लेबाजी पर ध्यान देने की जरूरत है। इतनी धीमी बल्लेबाजी करके आप टी-20 मुकाबला नहीं जीत सकते। टीम प्रबंधन को यह सुनिश्चित करना होगा कि टीम कब अपना गियर बदले और इसके साथ ही स्पिन गेंदबाजों को अपना प्रमुख हथियार बनाना होगा।
SRH ने इस सीजन जितने भी मैच जीते हैं वो अपने ओपनर्स डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो की बदौलत जीते हैं। मुंबई के खिलाफ दोनों ओपनर फेल हुए और SRH के बल्लेबाजी की पोल खुल गई। सात रन प्रति ओवर से कम की जरूरत वाले मुकाबले में टीम 100 रन भी नहीं बना सकी। SRH को अपने मिडिल ऑर्डर की समस्या से निपटना होगा। मनीष पाण्डेय, युसुफ पठान और दीपक हुडा जैसे बल्लेबाजों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।
KXIP: क्रिस गेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, डेविड मिलर, मंदीप सिंह, सैम कर्रन, रवि अश्विन (कप्तान), अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद शमी। SRH: डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, विजय शंकर, मनीष पाण्डेय, दीपक हुडा, रिद्धिमान साहा, मोहम्मद नबी, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), संदीप शर्मा और सिद्धार्थ कौल।
बल्लेबाज: डेविड वॉर्नर, क्रिस गेल, सरफराज खान। विकेटकीपर: जॉनी बेयरेस्टो। आल राउंडर: विजय शंकर, मोहम्मद नबी, सैम कर्रन। गेंदबाज: राशिद खान, मुजीब उर रहमान, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।