कैरेबियन प्रीमियर लीग का कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले पहले भारतीय बने प्रवीण तांबे
क्या है खबर?
48 वर्षीय भारतीय लेग-स्पिनर प्रवीण तांबे ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में जल्द ही खेलते दिखाई देंगे।
दरअसल बीते सोमवार को संपन्न हुई CPL प्लेयर्स ड्रॉफ्ट में तांबे को ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने खरीदा है और CPL कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने वाले वह पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की अनुमति मिलना उनके लिए कठिन होगा।
इससे पहले तांबे को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने के लिए अयोग्य करार दिया गया था।
ड्रॉफ्ट
दो भारतीयों ने लिया था ड्रॉफ्ट में हिस्सा
तांबे को केरान पोलार्ड की कप्तानी वाली टीम ने 7,500 अमेरिकी डॉलर (लगभग पांच लाख और 61 हजार रूपये) की कीमत में खरीदा है।
CPL की ड्रॉफ्ट में शामिल होने वाले तांबे दो में से एक भारतीय खिलाड़ी थे।
उनके अलावा रेलवे के लिए घरेलू क्रिकेट और पूर्व रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज 36 वर्षीय असद पठान ने भी अपना नाम ड्रॉफ्ट में शामिल किया था।
जानकारी
CPL खेलने के लिए घरेलू क्रिकेट को कहना होगा अलविदा
एक BCCI ऑफिशियल ने तांबे के ड्रॉफ्ट में नाम भेजने के बाद ही कहा था कि उन्हें CPL में खेलने के लिए घरेलू क्रिकेट को अलविदा कहना होगा। यह भी कहा गया था कि तांबे अबु धाबी टी-10 लीग में खेलकर नियम तोड़ चुके हैं।
तांबे की उपलब्धि
IPL में खेलने और बिकने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं तांबे
तांबे को 2013 में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था और IPL में खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने थे।
उस समय 41 साल के तांबे ने बिना कोई फर्स्ट-क्लास मैच खेले IPL डेब्यू किया था।
राजस्थान के लिए खेलते हुए तांबे ने शानदार प्रदर्शन किया। हैट्रिक लेने के साथ ही वह लाइमलाइट में आए।
उन्होंने गुजरात लॉयंस और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी 1-1 सीजन खेला है।
इस साल वह नीलामी में बिकने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने थे।
CPL ड्रॉफ्ट
अफगानिस्तान के खिलाड़ियों का रहा ड्रॉफ्ट में जलवा
अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी, नेपाल के लेग स्पिनर संदीप लमिछाने और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेन डंक तीनों ही ड्रॉफ्ट के हेडलाइन रहे।
तीनों को 1,30,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग एक करोड़ रूपये) की कीमत मिली है।
नबी के अलावा अफगानिस्तान के राशिद खान, नवीन उल हक, कैश अहमद और रहमानुल्लाह गुरबाज को भी खरीददार मिले।
राशिद को सबसे ज़्यादा कीमत मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है।
टूर्नामेंट की जानकारी
अगस्त से सितंबर के बीच होगा टूर्नामेंट, ये बड़े खिलाड़ी रहे अनसोल्ड
CPL को 18 अगस्त से 10 सितंबर के बीच ट्रिनिडाड एंड टोबैगो में खाली स्टेडियम में खेला जाना है। हालांकि, इसके लिए सरकार की अनुमति प्राप्त करना जरूरी होगा।
इंग्लैंड के टॉम बैंटन और लिमिटेड ओवर्स कप्तान इयोन मोर्गन को कोई खरीदार नहीं मिला तो वहीं पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी भी अनसोल्ड रहे।
एलेक्स हेल्स CPL ड्रॉफ्ट में बिकने वाले इकलौते इंग्लिश खिलाड़ी रहे। शोएब मलिक और वहाब रियाज इंग्लैंड दौरे के कारण टूर्नामेंट मिस करेंगे।