
दिल्ली कैपिटल्स ने अगले दो सीजन के लिए प्रवीण आमरे को बनाया असिस्टेंट कोच
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 में शानदार प्रदर्शन करने वाली दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने अभी से ही अगले सीजन की तैयारी शुरु कर दी है।
दरअसल उन्होंने पूर्व भारतीय बल्लेबाज प्रवीण आमरे की कोचिंग स्टॉफ में वापसी करा दी है।
पिछले सीजन टीम के साथ मौजूद नहीं रहने वाले आमरे को अगले दो सीजन के लिए टीम का असिस्टेंट कोच बनाया गया है।
आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।
प्रतिक्रिया
आमरे ने कहा DC मैनेजमेंट को धन्यवाद
नियुक्ति के बाद आमरे ने DC मैनेजमेंट को धन्यवाद कहा और रिकी पोंटिंग तथा अन्य लोगों के साथ काम करने की उत्सुकता जाहिर की।
DC CEO धीरज मल्होत्रा ने कहा, "हमारी टीम का कोर भारतीय है और कोचिंग स्टॉफ में भी वही सोच लागू होती है। आमरे भारतीय घरेलू क्रिकेट को जितना जानते हैं उतना बेहद कम लोग ही जानते हैं। श्रेयस, ऋषभ और पृथ्वी जैसे खिलाड़ियो को यहां लाने में उनका काफी योगदान रहा है।"
जानकारी
2014 से 2019 तक भी DC के साथ रह चुके हैं आमरे
यह पहला मौका नहीं है जब आमरे DC के साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले 2014 से लेकर 2019 तक वह DC के लिए टैलेंट स्कॉउट का भी काम कर चुके हैं।
अनुभव
काफी अनुभवी है DC का कोचिंग स्टॉफ
पिछले सीजन DC ने विजय दहिया को टैलेंट स्कॉउट बनाया था। मोहम्मद कैफ पिछले सीजन टीम के असिस्टेंट कोच थे।
कैफ और दहिया जैसे भारतीय खिलाड़ियों की मौजूदगी में टीम ने पिछले सीजन फाइनल तक का सफर तय किया था।
रिकी पोंटिंग लगातार टीम के हेडकोच बने हुए हैं। रयान हैरिस को पिछले सीजन गेंदबाजी कोच बनाया गया था।
टीम के कोचिंग स्टॉफ में अनुभव की कोई कमी नहीं है।
करियर
ऐसा रहा है आमरे का करियर
दाएं हाथ के बल्लेबाज आमरे ने 1991 में अपना अंतरराष्ट्रीय करियर शुरु किया था।
उन्होंने भारत के लिए 11 टेस्ट और 37 वनडे खेले हैं। आमरे ने भारत के लिए 425 टेस्ट और 513 वनडे रन बनाए हैं।
आमरे ने टेस्ट में एक शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं। वनडे में उन्होंने दो अर्धशतक लगाए हैं।
उन्होंने 86 फर्स्ट-क्लास मैचों में 5,815 और 113 लिस्ट-ए मैचों में 2,382 रन बनाए हैं।