Page Loader
इन भारतीय गेंदबाजों के लिए वनडे क्रिकेट में बेहद खराब रहा साल 2022
आवेश खान ने इस साल 71 की औसत से गेंदबाजी की है (तस्वीर: ट्विटर/@Avesh Khan)

इन भारतीय गेंदबाजों के लिए वनडे क्रिकेट में बेहद खराब रहा साल 2022

Dec 14, 2022
07:36 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम ने इस साल अपने खाते के सारे वनडे मैच खेल लिए हैं। अगले साल वर्ल्ड कप भी खेला जाना है। ऐसे में ये साल टीम के खिलाड़ियों के लिए काफी अहम रहा। मोहम्मद सिराज वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। वहीं, शार्दुल ठाकुर का भी प्रदर्शन अच्छा रहा। हालांकि, कुछ ऐसे गेंदबाज भी रहे जिनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। आइए उनके साल के वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।

आवेश खान

आवेश खान ने 71 की औसत से की बेहद खराब गेंदबाजी

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आवेश खान के लिए ये साल कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने इस साल 5 वनडे मैच खेले और 71.33 की खराब औसत से सिर्फ 3 विकेट लेने में सफल रहे। उन्होंने वनडे में 35.3 ओवर गेंदबाजी की और केवल 2 मेडन ही निकाल सके। इस दौरान उनके खिलाफ बल्लेबाजों ने 214 रन बनाए। आवेश का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (3/66) का रहा और इस दौरान उनकी औसत भी 6.02 की रही।

आर. अश्विन

अश्विन भी नहीं उठा पाए मौके का फायदा

भारतीय टीम प्रबंधन ने इस साल रविचंद्रन अश्विन को दो मुकाबलों में मौका दिया, लेकिन वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। इस दौरान उन्होंने 121 की औसत से सिर्फ 1 विकेट लिया। अश्विन ने 2 मैच में 20 ओवर गेंदबाजी की और उनके खिलाफ बल्लेबाजों ने 121 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (1/53) का रहा। टी-20 विश्व कप में भी अश्विन को मौका दिया गया था, लेकिन वहां भी वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे।

मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी को तीन मैच में मिले केवल चार विकेट

भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इस साल 3 वनडे मैच खेले और इन मैचों में वह सिर्फ 4 विकेट लेने में कामयाब रहे। उनका औसत 30 का रहा। उन्होंने 24 ओवर गेंदबाजी की और उनके खिलाफ बल्लेबाजों ने 117 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (3/31) का रहा। शमी टीम के अनुभवी गेंदबाजों में से एक हैं। ऐसे में उनसे और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी। हालांकि, चोट के कारण भी शमी काफी परेशान रहे।

उमरान मलिक

उमरान मलिक का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा

भारतीय टीम की युवा सनसनी उमरान मलिक को भी इस साल 5 मैच में मौका मिला। हालांकि, उनका प्रदर्शन बाकी सब गेंदबाजों के तुलना में कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने 5 मुकाबलों में 7 विकेट मिले। वहीं, उनका औसत लगभग 29 का रहा। उमरान ने 33 ओवर गेंदबाजी की और उनके खिलाफ बल्लेबाजों ने 198 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (2/43) का रहा। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में भी उमरान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था।