
रिकी पोंटिंग ने अपने करियर में खेले बेस्ट ओवर का किया खुलासा, जानें कौन था गेंदबाज
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और विश्व क्रिकेट के पूर्व महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने विश्व क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी है।
पोंटिंग ने वनडे और टेस्ट दोनों में अदभुत प्रदर्शन किया है और उन्होंने अपने करियर में रनों का अंबार खड़ा किया है।
अपने खेलने के दिनों में उनके द्वारा खेले गए बेस्ट ओवर के बारे में पूछे जाने पर पोंटिंग ने एंड्रयू फ्लिंटॉफ द्वारा एशेज में फेंके गए ओवर को याद किया।
लेखा-जोखा
दो रन से इंग्लैंड ने जीता था एजबेस्टन टेस्ट
एजबेस्टन में खेले गए टेस्ट मैच को इंग्लैंड ने दो रन से अपने नाम किया था।
मेज़बान टीम ने पहली पारी में 407 रन बनाए थे। मार्कस ट्रेस्कोथिक (90), एंड्रयू फ्लिंटॉफ (68) और केविन पीटरसन (71) ने शानदार अर्धशतक लगाए थे।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया 308 पर सिमट गई थी और फिर इंग्लैंड दूसरी पारी में 182 रन ही बना सकी थी।
ऑस्ट्रेलियाई टीम 283 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में सफल नहीं रही थी।
फ्लिंटॉफ का ओवर
13वें ओवर में फ्लिंटॉफ का शिकार हुए थे पोंटिंग
282 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 47 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया था।
फ्लिंटॉफ ने 13वें ओवर में जस्टिन लैंगर का विकेट लिया था और फिर रिकी पोंटिंग मैदान में आए थे।
पोंटिंग ने पहली तीन गेंदों को किसी तरह खेला।
एक नो-बॉल फेंकने के कारण फ्लिंटॉफ को ओवर में एक अतिरिक्त गेंद डालनी पड़ी।
फ्लिंटॉफ ने ऑफ स्टंप के बाहर एक फुल लेंथ की गेंद फेंकी और पोंटिंग बल्ले का किनारा दे बैठे।
ट्विटर पोस्ट
देखिए बेस्ट ओवर
Is there an emoji for goosebumps?
— England Cricket (@englandcricket) April 9, 2020
That crowd noise @flintoff11 😱 pic.twitter.com/32ZE2ACnLH
2005 एशेज
फ्लिंटॉफ के नाम रही थी 2005 एशेज
फ्लिंटॉफ ने उस टेस्ट में दमदार प्रदर्शन किया और सात विकेट अपने नाम किए।
पहली पारी में उन्होंने तीन विकेट लिए और फिर दूसरी पारी में उनके खाते में चार विकेट आए।
2005 एशेज में फ्लिंटॉफ ने सबसे ज़्यादा 25 विकेट अपने नाम किए थे।
इसके साथ ही फ्लिंटॉफ एक टेस्ट सीरीज़ में 20 से ज़्यादा विकेट लेने और 400 से ज़्यादा रन बनाने वाले पहले इंग्लिश खिलाड़ी भी बने थे।
जानकारी
पोंटिंग ने खेले हैं 35 एशेज टेस्ट
पोंटिंग ने 35 एशेज टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने इस दौरान 44.21 की औसत के साथ 2,476 रन बनाए हैं। उन्होंने एशेज में आठ शतक और नौ अर्धशतक लगाए हैं और उनका सर्वोच्च 196 रहा है।