प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टी-20 विश्व कप की ट्रॉफी को हाथ नहीं लगाया, आखिर क्यों?
भारतीय क्रिकेट टीम ने वो कर दिखाया है, जो पिछले 17 सालों में नहीं हुआ था। साल 2007 के बाद पहली बार टीम टी-20 विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम करने में कामयाब हुई है। इस जीत के बाद जब रोहित शर्मा की सेना अपने वतन वापस लौटी तो उनका भव्य स्वागत किया गया। भारतीय खिलाड़ियों का पूरा दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलने गया। इस दौरान एक ऐसी घटना हुई, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने नहीं लगाया ट्रॉफी को हाथ
जब भारतीय खिलाड़ी ट्रॉफी लेकर प्रधानमंत्री के साथ तस्वीरें खिंचवा करवा रहे थे, तब प्रधानमंत्री मोदी के बगल में कप्तान रोहित और कोच राहुल द्रविड़ खड़े थे। रोहित और राहुल ने ट्रॉफी पकड़ रखी थी, जबकि प्रधानमंत्री ने दोनों के हाथ पकड़े हुए थे, उन्होंने ट्रॉफी को छूआ भी नही। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा भी किया गया है। एक वीडियो में प्रधानमंत्री पूरी टीम से बात करते हुए भी नजर आ रहे हैं।
क्या हो रही है प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ?
खेल जगत में ऐसा माना जाता है कि खिलाड़ियों द्वारा जीती गई ट्रॉफी या मेडल पर सिर्फ उन्हीं का हक होता है। ऐसे में उन्हीं लोगों को उसे छूना चाहिए, जिन्होंने इस जीत में अपना योगदान दिया। इस कारण प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ हो रही है। मैच जीतने के बाद मैदान पर विराट कोहली अपना जीता हुआ मेडल कॉमेंटेटर जतिन सप्रू को दिखा रहे थे। उन्होंने भी इसी कारण वह मेडल छूने से इंकार कर दिया था।
ट्रॉफी और भारतीय टीम के साथ प्रधानमंत्री की तस्वीर
रोहित शर्मा से प्रधानमंत्री मोदी ने पूछा मजेदार सवाल
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों से विभिन्न पहलुओं पर बातचीत की। उन्होंने कप्तान रोहित से पूछा कि जीत के बाद जब आपने पिच का टुकड़ा अपने मुंह में डाला तो उसका स्वाद कैसा था? इसके अलावा कोहली से प्रधानमंत्री यह जानना चाहते थे कि वह फाइनल मैच से पहले क्या सोच रहे थे। उन्होंने जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या से भी उस निर्णायक क्षण के बारे में जानना चाहा।
प्रधानमंत्री से भारतीय टीम की मुलाकात का वीडियो
टी-20 विश्व कप में ऐसा रहा था भारतीय टीम का सफर
ग्रुप चरण में भारतीय टीम ग्रुप-A में थी और उसने पहले स्थान पर समाप्त किया। उन्होंने आयरलैंड क्रिकेट टीम, पाकिस्तान और USA क्रिकेट टीम को हराया था। इसके बाद कनाडा के खिलाफ मुकाबला बारिश के कारण रद्द रहा। टीम ने सुपर-8 में टीम ने अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी। सेमीफाइनल में टीम ने इंग्लैंड को हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया था। फाइनल में टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 7 रन से जीत मिली थी।