चोटिल ऋषभ पंत से मिलने पहुंच रहे ज्यादा लोग, भीड़ देखकर न मिलने की अपील
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत भीषण सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनसे मिलने काफी ज्यादा लोग पहुंच रहे हैं। इतने शुभचिंतक होना जहां अच्छी बात है तो वहीं उनका परिवार इस बात को लेकर चिंतित है।
इस बारे में दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के अध्यक्ष श्याम शर्मा ने अपील की है कि फिलहाल कुछ दिनों तक लोग उनसे मिलने के लिए मत आएं ताकि जल्दी से वह स्वस्थ हो सकें।
ऊर्जा
अधिक लोगों के आने से खर्च होगी पंत की अधिक ऊर्जा
TOI के अनुसार, पंत जिस अस्पताल में भर्ती हैं वहां के डॉक्टर का कहना है कि जब कोई उनसे मिलने आएगा तो उन्हें बातचीत करनी होगी जिससे कि ऊर्जा खर्च होती है, जिससे इसके घाव भरने पर प्रभाव पड़ता है।
दिल्ली-देहरादून हाइवे पर हुई दुर्घटना में पंत की कार जलकर खाक हो गई थी, लेकिन वह खतरे से बाहर हैं और ICU से बाहर आ चुके हैं। हालांकि, पंत को मैदान में वापसी करने में लंबा वक्त लग सकता है।