90 के दशक की पकिस्तानी टीम क्वारंटाइन होती तो एक-दूसरे का गला पकड़ लेते खिलाड़ी- मुदस्सर
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड में है और टेस्ट सीरीज़ शुरु होने से पहले क्वारंटाइन में समय बिता रही है।
इस पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मुदस्सर नजर का कहना है कि यदि पाकिस्तान की 90 के दशक की टीम को इस तरह रखा जाता तो खिलाड़ी आपस में ही भिड़ जाते।
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान समय में टीम बॉयो-सेक्योर वातावरण में परेशान हो चुकी है।
बयान
क्रिकेट के लिए इस तरह का माहौल सही नहीं- नजर
नजर ने एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि उनके हिसाब से क्रिकेट के लिए इस तरह का माहौल सही नहीं हैं और पाकिस्तानी टीम इंग्लैंड में प्रतिबंधों के कारण व्याकुल हो रही है।
उन्होंने आगे कहा, "मैं सोचता हूं कि यदि 90 के दशक की टीम को इस तरह क्वारंटाइन में रहना होता तो क्या होता। मुझे लगता है कि कुछ खिलाड़ी आपस में लड़ते और एक-दूसरे का गला पकड़ लेते।"
मोहम्मद आमिर
आमिर को टीम में शामिल करने पर भी नजर ने उठाए सवाल
मोहम्मद आमिर ने पहले अपने बच्चे के जन्म के कारण दौरे से अपना नाम वापस ले लिया था, लेकिन अब उन्हें इंग्लैंड बुलाकर टीम के साथ जोड़ लिया गया है।
नजर ने इस पर सवाल खड़ा करते हुए कहा, "पिछले समय में यह एक खिलाड़ी था जो एक फॉर्मेट में नहीं खेलना चाहता था और अब उपलब्ध होने पर उसे तुरंत टीम में ले लिया गया। यह ऐसी चीज है जो मुझे पसंद नहीं आती।"
परिचय
पाकिस्तानी क्रिकेट का बड़ा नाम हैं नजर
1976 से 1989 तक चले इंटरनेशनल करियर में ऑलराउंडर नजर ने 76 टेस्ट और 122 वनडे खेले हैं।
टेस्ट में उन्होंने 4,114 रन बनाने के साथ 66 और वनडे में 2,653 रन बनाने के अलावा 111 विकेट लिए हैं।
कुछ समय पहले तक वह पाकिस्तान की नेशनल क्रिकेट अकादमी के हेड थे और साथ ही वह अनुभवी कोच भी हैं।
1993 और 2001 में वह पाकिस्तानी टीम के कोच भी रह चुके हैं।
पाकिस्तान का इंग्लैंड दौरा
05 अगस्त से शुरु होने वाली सीरीज़ के लिए 29 जून को ही इंग्लैंड पहुंचा पाकिस्तान
तीन टेस्ट और तीन टी-20 मैचों की सीरीज़ के लिए पाकिस्तानी टीम 29 जून को ही इंग्लैंड पहुंच गई थी।
14 दिन के क्वारंटाइन के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी आपस में इंट्रा-स्क्वॉड मैच खेल रहे हैं।
05 अगस्त से पहला टेस्ट शुरु होगा और 25 अगस्त को तीसरा टेस्ट खेला जाएगा। इसके बाद 28 अगस्त से 01 सितंबर टी-20 सीरीज़ खेली जाएगी और इस सीरीज़ के सारे मैच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाएंगे।