LOADING...
लीडे ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, 5 विकेट लेने के बाद शतक जड़ने वाले चौथे खिलाड़ी बने
लीडे ने 123 रन बनाए और 5 विकेट लिए (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

लीडे ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, 5 विकेट लेने के बाद शतक जड़ने वाले चौथे खिलाड़ी बने

Jul 06, 2023
11:30 pm

क्या है खबर?

विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 में सुपर-6 के 8वें मुकाबले में नीदरलैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर बास डी लीडे ने स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ शतक भी लगाया। उन्होंने 92 गेंदों पर 7 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 123 रन बनाए। यह उनके वनडे करियर का पहला शतक है। इसके अलावा उन्होंने 10 ओवर में 52 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। वह वनडे में शतक लगाने और 5 विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बने हैं।

आंकड़े

इन खिलाड़ियों ने भी किया यह कारनामा

लीडे से पहले रोहन मुस्तफा, पॉल कॉलिंगवुड और विवयन रिचर्ड्स ने एक वनडे में शतक और 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है। मुस्तफा ने 2017 में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 109 रन बनाए थे और 5 विकेट लिए थे। कॉलिंगवुड ने 2005 में बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 112 रन बनाए थे और 6 विकेट चटकाए थे। इसी तरह रिचर्ड्स ने 1987 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 119 रन बनाने के बाद 5 विकेट झटके थे।