विश्व कप क्वालीफायर्स 2023: बास डी लीडे ने जड़ा वनडे करियर का पहला शतक, जानिए आंकड़े
विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 के 8वें सुपर सिक्स मुकाबले में गुरुवार को नीदरलैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर बास डी लीडे ने स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली। यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का पहला ही शतक है और इसे पूरा करने के लिए उन्होंने 84 गेदों का सामना किया। इसके साथ ही यह उनके वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी भी है। आइए लीडे की इस पारी और उनके आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसी रही लीडे की पारी और साझेदारी
लीडे ने मध्य क्रम में खेलते हुए जिम्मेदारीपूर्वक खेलते हुए टीम के लिए एक उपयोगी पारी खेली। उन्होंने पारी में 133.70 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 92 गेंदों में 133 रन बनाए। लीडे ने 5वें विकेट के लिए कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स के साथ मिलकर 45 गेंदों में 55 रन जोड़ते हुए अहम साझेदारी निभाई। इसके बाद उन्होंने छठे विकेट के लिए शकीब जुल्फीकार के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
लीडे ने 5 विकेट लेकर की कमाल की गेंदबाजी
इस मुकाबले में लीडे ने कमाल की गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट हासिल किए। उन्होंने 10 ओवर में 52 रन खर्च करते हुए 5 विकेट अपनी झोली में डाले। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 5.20 की रही। लीडे ने सलामी बल्लेबाज क्रिस्टोफर मैकब्राइड को अपना पहला शिकार बनाया। इसके बाद उन्होंने मुंशे, बेरिंगटन, क्रिस ग्रीव्स और मार्क वाट को आउट किया। लीडे ने वनडे क्रिकेट करियर में पहली बार 5 विकेट हॉल लिया है।
लीडे के वनडे करियर पर एक नजर
दाएं हाथ के बल्लेबाज लीडे ने अपने वनडे करियर में अब तक 30 मैच खेले हैं। वह अब तक 27.32 की औसत और 66.58 की स्ट्राइक रेट के साथ 765 रन बना चुके हैं। इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 123 रन का है और 1 शतक के अलावा 2 अर्धशतक भी जमा चुके हैं। लीडे अब तक 32.08 की औसत और 5.95 की इकॉनमी रेट से 24 विकेट भी ले चुके हैं।
नीदरलैंड ने स्कॉटलैंड को हराया, वनडे विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफाई
बुलावायो में खेले गए इस मुकाबले में नीदरलैंड ने स्कॉटलैंड को 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही नीदरलैंड ने भारतीय सरजमीं पर खेले जाने वाले वनडे विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। नीदरलैंड ने समान अंक होने के बावजूद स्कॉटलैंड को बेहतर रन रेट के चलते पछाड़ दिया। विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 के फाइनल मुकाबले में नीदरलैंड का सामना श्रीलंका क्रिकेट टीम से होगा। दोनों के बीच रविवार को मुकाबला खेला जाएगा।