Page Loader
IPL 2020: इन पांच खिलाड़ियों को इस बार बहुत मिस करेंगे दर्शक

IPL 2020: इन पांच खिलाड़ियों को इस बार बहुत मिस करेंगे दर्शक

लेखन Neeraj Pandey
Aug 11, 2020
08:30 am

क्या है खबर?

कोरोना महामारी के कारण स्थगित होने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें संस्करण की शुरुआत 19 सितंबर से UAE में होनी है और इसको लेकर सारी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में लगी हैं। इस साल की नीलामी में कई युवा खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगी तो वहीं तमाम अनुभवी खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजियों ने अनदेखा कर दिया। एक नजर डालते हैं ऐसे ही पांच खिलाड़ियों पर जो इस साल IPL में नहीं खेलेंगे और उन्हें काफी मिस किया जाएगा।

#1

IPL के दिग्गज रह चुके युसुफ

भारतीय ऑलराउंडर युसुफ पठान IPL के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं। राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके पठान इस बार IPL में नहीं दिखेंगे। युसुफ ने 174 IPL मैचों में 3,204 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं। इसके साथ ही वह 42 विकेट भी हासिल कर चुके हैं। IPL से पहले युसुफ ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया था और उन्हें निश्चित रूप से मिस किया जाएगा।

#2

भारत के सबसे बड़े टी-20 स्टार्स में से एक

पिछले साल युवराज सिंह को मुंबई इंडियंस ने खरीदा था, लेकिन उन्हें केवल चार मैच ही खेलने का मौका मिला था। युवराज ने चार मैचों में एक अर्धशतक सहित कुल 98 रन बनाए थे। इस सीजन की नीलामी से पहले ही युवराज को रिलीज कर दिया गया। इसके बाद युवराज ने क्रिकेट और IPL को अलविदा कह दिया, लेकिन विदेशी लीग्स में उन्होंने कुछ अच्छी पारियां खेलीं। युवराज ने 132 IPL मैचों में 2,750 रन बनाए हैं।

#3

शाकिब का नहीं खेलना होना सनराइजर्स के लिए बड़ा झटका

बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर ICC ने सट्टेबाज द्वारा संपर्क किए जाने की जानकारी नहीं देने के कारण बैन लगाया है। इस बैन के कारण शाकिब इस साल IPL में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए नहीं खेल सकेंगे। शाकिब 63 मैचों में 746 रन बना चुके हैं और इसके साथ ही वह 59 विकेट भी ले चुके हैं। अपने चार ओवर फेंकने के साथ ही शाकिब अंत में तेजी से रन भी बनाने में सक्षम हैं।

#4

IPL में नहीं दिखेगा न्यूजीलैंड का सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज

न्यूजीलैंड के वर्तमान समय के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउथी भी इस साल IPL में नहीं खेलेंगे। साउथी ने पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेला था, लेकिन इस सीजन उन्हें रिलीज कर दिया गया और उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला। IPL में साउथी 40 मैचों में 28 विकेट ले चुके हैं और वह अपनी स्विंग गेंदबाजी के साथ किसी भी टीम के लिए बेहतर साबित हो सकते हैं।

#5

लगातार अनदेखा किया जा रहा है कैरेबियन स्टार

2013 में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए IPL डेब्यू करने वाले कैरेबियन ऑलराउंडर जेसन होल्डर अब तक IPL में केवल 11 मैच खेल सकते हैं। होल्डर चेन्नई के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स द्वारा भी खरीदे जा चुके हैं। 2016 के बाद से होल्डर को किसी टीम ने नहीं खरीदा है, लेकिन वह छोटे फॉर्मेट में काफी प्रभावशाली खिलाड़ी हैं। होल्डर ने 11 IPL मैचों में पांच विकेट लिए हैं।