न्यूजीलैंड बनाम भारत: तीसरे टी-20 में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी सभी की नज़रें
भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को सेडन पार्क में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज़ का तीसरा मैच खेलेगी। इस मैच में जहां न्यूजीलैंड सीरीज़ में बने रहने की हरसंभव कोशिश करेगा। वहीं, विराट सेना न्यूजीलैंड में अपनी पहली टी-20 सीरीज़ जीतना चाहेगी। न्यूजीलैंड ने इसी मैदान पर भारत को पिछले साल मात दी थी। ऐसे में भारतीय टीम पिछली हार का बदला भी लेना चाहेगी। आइये जानें तीसरे टी-20 में किन पांच खिलाड़ियों पर सभी की नज़रें रहेंगी।
भारतीय टीम के 'हिटमैन' रोहित शर्मा
भारतीय टीम के 'हिटमैन' रोहित शर्मा का बल्ला इस सीरीज़ में अब तक खामोश रहा है। रोहित ने अभी तक सीरीज़ में क्रमश: 07 और 08 रन बनाए हैं। रोहित के नाम न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 टी-20 मैचों में 213 रन हैं। अगर भारत को हैमिल्टन में ही सीरीज़ अपने नाम करनी है, तो रोहित का फॉर्म में आना बेहद ज़रूरी है। टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले रोहित तीसरे टी-20 में ज़रूर धमाल करना चाहेंगे।
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज़ मार्टिन गप्टिल
न्यूजीलैंड के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले गप्टिल अभी तक इस सीरीज़ में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं। गप्टिल पहले दोनों टी-20 में शानदार शुरुआत के बाद भी टीम के लिए ज्यादा कुछ नहीं कर सके। इस सीरीज़ में गप्टिल ने क्रमश: 30 और 33 रनों की पारियां खेली हैं। तीसरे टी-20 में गप्टिल ज़रूर बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। न्यूजीलैंड को अगर यह मैच जीतना है, तो गप्टिल को अपना नेचुलर गेम खेलना होगा।
तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह
भारतीय गेंदबाज़ी की सबसे मज़बूत कड़ी जसप्रीत बुमराह इंजरी से वापसी के बाद अपने रंग में नहीं दिखे हैं। इस सीरीज़ के पहले मैच में बुमराह ने चार ओवर में 31 रन देकर एक विकेट लिया था। वहीं दूसरे टी-20 में बुमराह ने चार ओवर में 21 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था। तीसरे टी-20 में बुमराह अपनी लय हासिल करना चाहेंगे। ऐसे में सभी की नज़रें सेडन पार्क में बुमराह के प्रदर्शन पर ही रहेंगी।
कीवी कप्तान केन विलियमसन
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने इस सीरीज़ के पहले मैच में सिर्फ 26 गेंदो में 51 रनों की पारी खेली थी। लेकिन दूसरे मैच में विलियमसन 20 गेंदो में सिर्फ 14 रन ही बना सके थे। हैमिल्टन में विलियमसन एक बार फिर अपनी छवि के विपरीत विस्फोटक बल्लेबाज़ी करना चाहेंगे। ऐसे में सभी की नज़रें विलियमसन के प्रदर्शन पर ही रहेंगी। विलियमसन के नाम भारत के खिलाफ 10 टी-20 में 120.41 के स्ट्राइक रेट से 230 रन हैं।
भारतीय टीम की 'रन मशीन' किंग कोहली
पहले टी-20 में 45 रनों की शानदार पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली दूसरे टी-20 में सिर्फ 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। दूसरे टी-20 में साउथी ने विराट को अपना शिकार बनाया। इंटरनेशनल क्रिकेट में यह आठवां मौका था जब साउथी ने कोहली को आउट किया था। तीसरे टी-20 में कोहली बल्ले से साउथी को ज़रूर जवाब देना चाहेंगे। ऐसे में सभी की नज़रें किंग कोहली के प्रदर्शन पर ही रहेंगी।