Page Loader
PBKS बनाम LSG: टॉस जीतकर पंजाब की पहले गेंदबाजी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
मयंक अग्रवाल और केएल राहुल

PBKS बनाम LSG: टॉस जीतकर पंजाब की पहले गेंदबाजी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

Apr 29, 2022
07:20 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 42वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीमें आमने-सामने हैं। PBKS ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। केएल राहुल की कप्तानी में LSG ने अब तक आठ में से पांच मैच जीत लिए हैं। दूसरी तरफ मयंक अग्रवाल की अगुआई में PBKS ने आठ में से चार मुकाबलों में जीत दर्ज की है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।

टीमें

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, संदीप शर्मा और अर्शदीप सिंह। लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हूडा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान और आवेश खान।

MCA स्टेडियम

MCA स्टेडियम से जुड़े कुछ अहम आंकड़े

पुणे का MCA स्टेडियम अब तक 45 IPL मैच होस्ट कर चुका है। इस स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों नें 22 बार तो वहीं स्कोर का पीछा करने वाली टीमों ने 23 बार जीत हासिल की है। यदि इस सीजन की बात करें तो अब तक यहां खेले गए सात में से चार मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने और तीन मैच, स्कोर का पीछा करने वाली टीमों ने जीते हैं।

रिकार्ड्स

मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स

LSG के मार्कस स्टोइनिस (986) और दीपक हूडा (978) के पास अपने IPL करियर के 1,000 रन पूरे करने का मौका होगा। क्विंटन डिकॉक ने अपने IPL करियर में अब तक 2,481 रन बनाए हैं और वह लीग में 2,500 रनों का आंकड़ा पार कर सकते हैं। इस दौरान उनके पास रनों के मामले में स्टीव स्मिथ (2,485) और रविंद्र जडेजा (2,498) से आगे निकलने का मौका होगा।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

फिलहाल इस सीजन में नियमित कप्तानों में केएल राहुल ने सबसे ज्यादा रन (368) बनाए हैं और उनका औसत 61.33 का रहा है। इस बीच वह दो शतक भी लगा चुके हैं।