IPL 2023 में कमाल का रहा है पीयूष चावला और राशिद का प्रदर्शन, जानिए तुलनात्मक आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के क्वालीफायर-2 में गत विजेता गुजरात टाइटंस (GT) और 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में GT के राशिद खान और MI के पीयूष चावला पर सबकी नजरें रहने वाली हैं। ये दोनों खिलाड़ी मौजूदा सीजन में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। आइए इन दोनों खिलाड़ियों के IPL 2023 के प्रदर्शन का तुलनात्मक विश्लेषण करते हैं।
IPL 2023 में फिलहाल 25 विकेट ले चुके हैं राशिद
इस सीजन में राशिद के 15 मैचों में 19.00 की औसत और 7.91 की इकॉनमी रेट और 25 विकेट लिए हैं। वह अपने साथी गेंदबाज मोहम्मद शमी (26) के बाद फिलहाल दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। खास बात यह है कि इस सीजन की इकलौती हैट्रिक राशिद ने ली है। उन्होंने पिछले महीने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ हैट्रिक ली थी। वह टी-20 क्रिकेट में 4 हैट्रिक लेने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने थे।
इस सीजन में चावला भी कर रहे हैं कमाल
पिछले सीजन में किसी टीम द्वारा नहीं खरीदे जाने वाले चावला ने इस सीजन में दमदार वापसी की है। IPL 2023 में उन्होंने अब तक 15 मैचों में 21.43 की औसत और 7.76 की इकॉनमी रेट से 21 विकेट चटका लिए हैं। वह अपनी टीम से फिलहाल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। MI के किसी अन्य गेंदबाज ने इस सीजन में अब तक 15 विकेट भी नहीं लिए हैं।
मिडिल ओवर्स में कैसा रहा है दोनों गेंदबाजों का प्रदर्शन?
IPL 2023 में राशिद और चावला दोनों ने ज्यादातर मिडिल ओवर्स (7 से 15 ओवरों के बीच) में गेंदबाजी की है। इन ओवरों में चावला ने 7.75 की इकॉनमी रेट से 19 विकेट लिए हैं। केवल चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के रविंद्र जडेजा ने इस चरण में 19 विकेट लिए हैं। राशिद ने मिडिल ओवर्स में 15 विकेट चटकाए हैं। हालांकि, उनकी इकॉनमी रेट (7.21) चावला से बेहतर रही है।
डेथ ओवर्स में राशिद ने झटके हैं 9 विकेट
राशिद मैच की हर परिस्थिति में गेंदबाजी करने में सक्षम हैं। उन्होंने डेथ ओवर्स (16 से 20 ओवर) में 9.17 की इकॉनमी से 9 विकेट लिए हैं। लेग स्पिनरों में केवल राजस्थान रॉयल्स (RR) के युजवेंद्र चहल (11) के पास इस चरण में राशिद से अधिक विकेट हैं। दूसरी तरफ चावला ने डेथ ओवर्स में सिर्फ 3 ओवर डाले हैं और बिना विकेट लिए 18 रन खर्च किए हैं। ऐसे में राशिद डेथ ओवर्स में ज्यादा खतरनाक होते हैं।
पॉवरप्ले में नाकाम रहे हैं दोनों गेंदबाज
राशिद और चावला दोनों को इस सीजन में पावरप्ले में ज्यादा सफलता नहीं मिली है। दोनों गेंदबाजों ने पॉवरप्ले में 10-10 ओवर फेंके हैं, जिसमें राशिद ने ने सिर्फ 1 विकेट (इकॉनमी रेट- 9.1) और चावला ने 2 विकेट (इकॉनमी रेट- 8.3) लिए हैं।
शानदार रहा है दोनों गेंदबाजों का IPL करियर
चावला पहले सीजन से IPL में खेल रहे हैं। उन्होंने 180 मैचों में 26.69 की औसत और 7.87 की इकॉनमी रेट से 178 विकेट लिए हैं। केवल चहल (187) और ड्वेन ब्रावो (183) ने इस लीग में उनसे अधिक विकेट लिए हैं। राशिद के नाम IPL में 107 मैचों में 6.59 की इकॉनमी रेट से 137 विकेट हैं। उनकी इकॉनमी रेट कम से कम 50 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में सबसे बेहतर है।