
पीयूष चावला ने की भारतीय टीम की तारीफ, सिराज के प्रदर्शन पर कही ये बात
क्या है खबर?
एशिया कप 2023 के फाइनल में जीत के बीच पीयूष चावला ने भारतीय क्रिकेट टीम की तारीफ की है।
उन्होंने कहा, "जसप्रीत बुमराह ने पहले ओवर में विकेट लिया। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने जैसे गेंदबाजी की वह बहुत ही अच्छी लय में नजर आ रहे थे। जब उन्हें विकेट से मदद प्राप्त हो रही थी, तो उन्होंने आगे वाली लेंथ नहीं छोड़ी। किसी भी टीम की कमर तोड़ने के लिए नई गेंद से विकेट निकालना जरूरी है।"
बयान
चावला ने की गिल की तारीफ
चावला ने कहा, "कुलदीप यादव ने मध्यक्रम में घातक गेंदबाजी की और विकेट निकालीं। टूर्नामेंट में शुभमन गिल ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, जैसा फॉर्म दिखाया, पिचें इतनी आसान नहीं थीं, लेकिन उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी की।"
उन्होंने कहा, "रोहित शर्मा ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। विराट कोहली ने अच्छी बैटिग की। चोट के बाद वापसी करने वाले केएल राहुल ने शतक लगाया। हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की। जब भी मौका मिला उन्होंने योगदान दिया।"
जानकारी
एशिया कप 2023 में भारत का सफर
पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पहला मैच बेनतीजा रहा था। दूसरे मुकाबले में भारत ने नेपाल को 10 विकेट से हराया। इसके बाद सुपर-4 में भारत ने पाकिस्तान (228 उन) और श्रीलंका को (41 रन) हराया। हालांकि, आखिरी मैच में उसे बांग्लादेश से हार मिली।
ट्विटर पोस्ट
पीयूष चावला ने की तारीफ
From #TeamIndia's precision with the new ball, their bowling accuracy in the middle overs to the batting form displayed by the top order, #PiyushChawla shares his key takeaways from 🇮🇳's mighty success at #AsiaCup2023! 💙🔥#AsiaCupOnStar #FollowTheBlues #Cricket pic.twitter.com/ao13WlZCaC
— Star Sports (@StarSportsIndia) September 18, 2023