IPL 2020: पहले क्वालीफायर में होगा DC और MI का आमना-सामना, पिच रिपोर्ट और जरूरी बातें
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) आमने-सामने होंगी। लीग स्टेज में MI पहले और DC दूसरे स्थान पर रही है। लीग स्टेज में दोनों बार MI ने DC को आराम से हराया था। क्वालीफायर मुकाबले में MI फेवरिट के रूप में उतरेगी, लेकिन DC उन्हें रोकने की पूरी कोशिश करेगी। पढ़ें पिच रिपोर्ट, मैच प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो।
पिच रिपोर्ट और परिस्थितियां
दुबई में लीग स्टेज के पहले 13 में से 11 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते थे, लेकिन आखिरी 11 में से सात मैच स्कोर का पीछा करने वाली टीमों ने जीते। यह मैदान काफी बड़ा है और पिछले कुछ मैचों से यहां स्कोर का पीछा आसान रहा है क्योंकि दूसरी पारी में ओस भी बड़ी भूमिका निभाती है। स्पिनर्स मैच में अहम रोल अदा कर सकते हैं।
मजबूत टीम उतारेगी MI
आखिरी लीग स्टेज मैच में करारी शिकस्त खाने के बाद MI सबसे महत्वपूर्ण मुकाबले में मजबूत टीम उतारना चाहेगी। कप्तान रोहित शर्मा की वापसी टीम के लिए अच्छा संकेत है और इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह तथा ट्रेंट बोल्ट की जोड़ी भी वापस आएगी। सौरभ तिवारी की जगह हार्दिक पंड्या टीम में वापसी करेंगे। संभावित एकादश: रोहित (कप्तान), डिकॉक (विकेटकीपर), किशन, सूर्यकुमार, हार्दिक, पोलार्ड, क्रुणाल, कूल्टर-नाइल, बुमराह, बोल्ट और चाहर।
विजेता टीम में बदलाव नहीं करना चाहेगी DC
DC ने अपने आखिरी लीग स्टेज मैच में शानदार जीत हासिल की थी और टीम पूरे कंट्रोल में नजर आई थी। टीम में तीन गेंदबाज, पांच बल्लेबाज और तीन ऑलराउंडर्स को जगह दी गई थी और विजेता टीम में किसी बदलाव की गुंजाइश नहीं दिख रही है। शिमरॉन हेटमायर फिलहाल बेंच पर ही रह सकते हैं। संभावित एकादश: शॉ, धवन, रहाणे, अय्यर (कप्तान), पंत (विकेटकीपर), स्टोइनिस, सैम्स, अश्विन, अक्षर, नोर्खिया और रबाडा।
पहली बार फाइनल में जा सकती है DC
DC ने यदि मुकाबले में जीत हासिल की तो वे पहली बार फाइनल में पहुंच जाएंगे। आठ वास्तविक फ्रेंचाइजियों में से DC इकलौती टीम रही है जो अब तक फाइनल में नहीं जा सकी है। अजिंक्या रहाणे ने 146 मैचों में 3,931 रन बनाए हैं और लीग में 4,000 रन बनाने वाले 11वें बल्लेबाज बन सकते हैं। किरोन पोलार्ड (198) लीग में अपने 200 छक्के पूरे कर सकते हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: क्विंटन डिकॉक। बल्लेबाज: ईशान किशन, अजिंक्या रहाणे, सूर्यकुमार यादव और शिखर धवन (कप्तान)। ऑलराउंडर: क्रुणाल पंड्या। गेंदबाज: राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट (उप-कप्तान), एनरिच नोर्खिया और कगीसो रबाडा। मैच गुरुवार (05 नवंबर) को दुबई में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 07:30 बजे से होगी। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर मैच को लाइव देखा जा सकता है।