Page Loader
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: एडिलेड ओवल की पिच रिपोर्ट और मैदान के महत्वपूर्ण आंकड़े

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: एडिलेड ओवल की पिच रिपोर्ट और मैदान के महत्वपूर्ण आंकड़े

लेखन Neeraj Pandey
Dec 16, 2020
05:38 pm

क्या है खबर?

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया और भारत 17 दिसंबर से भिड़ने के लिए तैयार हैं। डे-नाइट टेस्ट का आयोजन एडिलेड में किया जाएगा। इससे पहले भी इस मैदान पर कई डे-नाइट टेस्ट खेले जा चुके हैं और डे-नाइट टेस्ट मैचों में यह ऑस्ट्रेलिया का पसंदीदा मैदान रहा है। भारत को भी इस मैदान पर खेलने में काफी मजा आता है। एक नजर डालते हैं एडिलेड ओवल के महत्वपूर्ण आंकड़ों और पिच रिपोर्ट पर।

पिच रिपोर्ट

पिच रिपोर्ट और मौसम की परिस्थितियां

फ्लैट स्वभाव होने के कारण एडिलेड ओवल की पिच पर बल्लेबाजों को शॉट्स लगाने में आसानी होती है। हालांकि, पिंक बॉल लाइट्स में हरकत करती है और पहले के समय में ऐसा देखा गया है। आने वाले मुकाबले में बारिश का खलल पड़ने की कोई संभावना नहीं है। मैच के सभी पांच दिन तापमान लगभग 23 डिग्री सेल्शियस रहने की उम्मीद है और मौसम काफी सुहाना रहने वाला है।

आंकड़े

मैदान से जुड़े दिलचस्प आंकड़े

एडिलेड ओवल में अब तक 78 टेस्ट मैच खेले गए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने इसमें से 41 में जीत हासिल की है और 18 गंवाए हैं, जबकि 19 मैच ड्रॉ रहे हैं। भारत ने इस मैदान पर खेले 12 में से केवल दो टेस्ट ही जीते हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने सबसे अधिक 38 मुकाबलों में जीत हासिल की है। चारों पारियों का औसत स्कोर 387, 356, 281 और 215 रहा है।

रन और विकेट

सबसे अधिक रन और सबसे अधिक विकेट लेने वाले एक्टिव क्रिकेटर्स

विराट कोहली ने एडिलेड में खेली छह पारियों में 431 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक शामिल हैं। वह इस मैदान पर सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया के एक्टिव प्लेयर्स की लिस्ट में डेविड वॉर्नर ने 80.38 की औसत के साथ सबसे अधिक 1,045 रन बनाए हैं। रविचंद्रन अश्विन (11) सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय और नाथन ल्योन (50) सबसे अधिक विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज हैं।

डे-नाइट टेस्ट

कल से शुरु होगा डे-नाइट टेस्ट

कल से शुरु हो रहा डे-नाइट टेस्ट भारत का विदेश में पहला और कुल दूसरा डे-नाइट टेस्ट होगा। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने अब तक खेले सातों डे-नाइट टेस्ट अपने घर में खेले हैं और यह आठवां मुकाबला भी वे अपने घर में खेलेंगे। एडिलेड में अब तक खेले चारों डे-नाइट टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किए हैं। चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही ऑस्ट्रेलिया को भारत से कड़ी टक्कर मिलेगी।