IPL 2020: फाइनल में होगा DC और MI का आमना-सामना, पढ़ें जरूरी बातें
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन का फाइनल मंगलवार को मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जाएगा। लीग स्टेज में MI पहले नंबर पर रही थी और DC दूसरे स्थान पर रही थी। पहले क्वालीफायर में MI ने DC को दमदार तरीके से हराया था। DC पहली बार खिताब जीतने की कोशिश करेगी और MI लगातार दूसरी बार चैंपियन बनना चाहेगी। पढ़ें पिच रिपोर्ट, मैच प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो।
पिच रिपोर्ट और परिस्थितियां
सीजन का पहला क्वालीफायर इसी मैदान पर खेला गया था और देखने को मिला था कि पिच बल्लेबाजों की मददगार थी। MI ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मजबूत स्कोर खड़ा किया था, लेकिन दूसरी पारी की शुरुआत में तेज गेंदबाजों ने परिस्थितियों का अच्छा फायदा उठाया था। दुबई का मैदान बड़ा है और लाइट्स में तेज गेंदबाजों को फायदा मिलता है। ओस आने पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान होता है।
केवल रोहित की फॉर्म ही है MI की चिंता का विषय
पहले क्वालीफायर में जीत हासिल करने वाली टीम में MI बदलाव नहीं करना चाहेगी और एक बार उसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी। फिलहाल MI की टीम में केवल कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म ही चिंता का विषय है और इसके अलावा टीम में कोई कमजोरी नहीं है। ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी पर एक बार फिर टीम आशावान रहेगी। संभावित एकादश: रोहित (कप्तान), डिकॉक (विकेटकीपर), किशन, सूर्यकुमार, हार्दिक, पोलार्ड, क्रुणाल, कूल्टर-नाइल, बुमराह, बोल्ट और चाहर।
दूसरा क्वालीफायर जीतने से बढ़ा होगा DC का आत्मविश्वास
DC ने दूसरा क्वालीफायर जीतकर फाइनल में जगह बनाई है, लेकिन उस मैच में हुई कुछ गलतियां वे दोहराना नहीं चाहेंगे। दूसरे क्वालीफायर में नौ विकेट शेष रहने के बावजूद टीम आखिरी 10 ओवर्स में केवल 87 रन बना सकी थी। कप्तान श्रेयस अय्यर को जिम्मेदारी लेनी होगी और एक बार फिर मार्कस स्टोइनिस पर सबकी निगाहें रहेंगी। संभावित एकादश: स्टोइनिस, धवन, रहाणे, अय्यर (कप्तान), पंत (विकेटकीपर), हेटमायर, अश्विन, अक्षर, प्रवीण, नोर्खिया और रबाडा।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
यदि DC ने फाइनल जीत लिया तो 2016 के बाद पहली बार IPL को नया चैंपियन मिलेगा। दूसरी ओर यदि MI ने खिताब जीता तो वे लगातार दो साल खिताब जीतने के चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। कगीसो रबाडा (29) को एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने के ड्वेन ब्रावो (32) के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए चार विकेटों की जरूरत होगी।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: क्विंटन डिकॉक। बल्लेबाज: ईशान किशन, शिमरॉन हेटमायर, सूर्यकुमार यादव और शिखर धवन। ऑलराउंडर्स: किरोन पोलार्ड, मार्कस स्टोइनिस (उप-कप्तान) क्रुणाल पंड्या। गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, और कगीसो रबाडा। मैच मंगलवार (10 नवंबर) को दुबई में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 07:30 बजे से होगी। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर मैच को लाइव देखा जा सकता है।