IPL 2020: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और महत्वपूर्ण आंकड़े
क्या है खबर?
अबु धाबी में ओपनिंग मैच के बाद अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुबई का रुख करेगी जहां आज दिल्ली कैपिटल्स (DC) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच मैच खेला जाएगा।
यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।
इसी मैदान पर सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच भी मुकाबला खेला जाना है।
आइए जानते हैं दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के महत्वपूर्ण आंकड़े।
जानकारी
दुबई में खेले जाने हैं 24 लीग मैच
2014 में लोकसभा चुनावों के कारण IPL के शुरुआती 20 मैच UAE में खेले गए थे। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में कुल सात मैच खेले गए थे। इस सीजन इस मैदान पर 56 में से 24 लीग मैच खेले जाने हैं।
पिच रिपोर्ट
पिच रिपोर्ट और मौसम पर एक नजर
इस मैदान पर सालों से तेज गेंदबाजों ने काफी सफलता हासिल की है, लेकिन स्पिनर्स का रोल भी काफी अहम रहा है।
दुबई की पिच पर भी बल्लेबाजों को शॉट खेलने में आसानी होगी।
मौसम की रिपोर्ट्स के बारे में बात करें तो तापमान 35 डिग्री सेल्शियस के करीब रहने की संभावना है और मैच में बारिश का खलल पड़ने की कोई संभावना नहीं है।
मैदान पर उमस काफी ज्यादा होगी।
जानकारी
2014 में कैसा रहा था टीमों का प्रदर्शन?
2014 सीजन में CSK और SRH का रिकॉर्ड इस मैदान पर 100 प्रतिशत रहा था। दोनो टीमों ने 2-2 मैच जीते थे। दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब ने भी 1-1 मैच जीता था।
आंकड़े
मैदान पर खेले गए टी-20 मैचों के आंकड़े
पिछले 10 सालों में इस मैदान पर 61 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं।
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने इसमें से 34 मैच जीते हैं।
पहली पारी का औसत स्कोर 144 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 122 रहा है।
इस मैदान पर स्कोर का पीछा करते हुए जीत हासिल करने का सबसे बड़ा स्कोर 183 रहा है।
134 इस मैदान पर डिफेंड किया गया सबसे छोटा स्कोर है।