कोपा अमेरिका: डिफेंडिंग चैंपियन चिली को हराकर 1975 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंचा पेरू
कोपा अमेरिका के दूसरे सेमीफाइनल में पेरू ने लगातार दो बार चैंपियन बनने वाली चिली को 3-0 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। पेरू के लिए यह ऐतिहासिक जीत है क्योंकि 1975 में कोपा अमेरिका जीतने के बाद पहली बार पेरू इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई है। फ्लोरेस और योतून ने पहले हाफ में गोल दागा तो वहींं गरेरो ने अतिरिक्त समय में गोल दागा।
पहले हाफ में ही पेरू ने बनाई 2-0 की बढ़त
मैच की शुरुआत में ही चिली ने गोल करने का बड़ा मौका गंवाया और फिर उसके बाद पेरू ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया। काउंटर अटैक पर शानदार खेल दिखा रही पेरू के लिए 21वें मिनट में डिफलेक्टेड पास पर गेंद मिलने के बाद फ्लोरेस ने पहला गोल दागा। 17 मिनट बाद चिली के गोलकीपर से गलती हुई जिसका फायदा उठाते हुए योतुन ने पेरू की बढ़त 2-0 कर दी।
दूसरे हाफ में भी पेरू ने दिखाया बढ़िया खेल
दूसरे हाफ में चिली ने अटैक करने की योजना बनाई तो वहीं पेरू लगातारर डिफेंड कर रही थी और साथ ही वे तीसरे गोल की तलाश में भी थे। चिली ने लगभग 3 बेहतरीन शॉट लगाए, लेकिन पेरू के गोलकीपर ने पूरे मैच के दौरान शानदार प्रदर्शन करते हुए चिली को कोई मौका नहीं दिया। अतिरिक्त समय के पहले मिनट में गरेरो ने गोल दागते हुए पेरू को 3-0 से मुकाबला जिता दिया।
1975 के बाद पहली बार कोपा अमेरिका के फाइनल में पहुंची पेरू
पेरू ने आखिरी बार 1975 में कोपा अमेरिका का खिताब जीता था और उसके बाद से ही टीम फाइनल में नहीं पहुंच सकी थी। पिछले सात संस्करणों में पूरे ने पांच बार क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी तो वहीं दो बार वे तीसरे स्थान पर रहे थे। अब तक पेरू केवल दो बार ही इस खिताब को जीतने में सफल हुआ है और इस बार वे तीसरी बार खिताब जीतने की पूरी कोशिश करेंगे।
फाइनल में ब्राज़ील से बदला लेने उतरेगी पेरू
कोपा अमेरिका 2019 के फाइनल में पेरू का सामना अर्जेंटीना को 2-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाने वाली ब्राजील से होगा। ग्रुप स्टेज मुकाबले में ब्राज़ील ने पेरू को 5-0 की शर्मनाक हार दी थी और फाइनल में पेरू उनसे बदला जरूर लेना चाहेगी। पेरू ने ब्राज़ील के खिलाफ कोपा अमेरिका में 17 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 11 में उन्हें हार मिली है और केवल तीन मुकाबलों मेें ही जीत नसीब हुई है।