वनडे विश्व कप 2023: न्यूजीलैंड के प्रमुख खिलाड़ियों का टूर्नामेंट में कैसा रहा प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम हाल के वर्षों में प्रमुख टूर्नामेंटों में पसंदीदा के रूप में मैदान में उतरी है। वनडे विश्व कप 2023 में भी टीम से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद थी।
मौजूदा विश्व कप में टीम का प्रदर्शन न ही बुरा कहा जा सकता है और न ही ज्यादा अच्छा। टीम सेमीफाइनल में भारत से हारकर बाहर हो गई।
औसत प्रदर्शन के बावजूद कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्होंने कमाल का प्रदर्शन कर वाहवाली लूटी।
#1
रचिन रविंद्र
न्यूजीलैंड की ओर से इस विश्व कप में 23 साल के रचिन रविंद्र ने ऐसा धमाकेदार प्रदर्शन किया है जिसे सदियों तक याद रखा जाएगा।
अपना पहला ही विश्व कप खेल रहे इस खिलाड़ी ने रनों का अंबार लगा दिया। उन्होंने 10 मैचों में 64.22 की शानदार औसत और 106.44 की स्ट्राइक रेट से 578 रन बनाए।
123* रन के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने 3 शतक और 2 अर्धशतक जमाए। टूर्नामेंट में तीसरे सर्वाधिक रन उन्हीं के नाम हैं।
#2
डेरिल मिचेल
हाल के वर्षों में न्यूजीलैंड बल्लेबाजी की रीढ़ बनते जा रहे डेरिल मिचेल ने इस टूर्नामेंट में बल्ले से गजब का रंग जमाया।
उन्होंने 10 मैचों में 69.00 की औसत और 111.06 की स्ट्राइक रेट के साथ 552 रन बना डाले।
इस दौरान 134 रन के उच्चतम स्कोर के साथ उनके बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक निकले।
उन्होंने अपने दोनों ही शतक टूर्नामेंट में अब तक अजेय चली आ रही भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ जड़े हैं।
#3
केन विलियमसन
अनुभवी कप्तान केन विलियमसन न्यूजीलैंड टीम की सबसे बड़ी धरोहर हैं।
इस बात को उन्होंने अपनी बल्लेबाजी और टीम के प्रति प्रतिबद्धता के जरिए प्रदर्शित किया है।
वह चोट के चलते केवल 4 मैच ही खेल पाए, लेकिन उसी में उन्होंने 85.33 की औसत और 93,43 की स्ट्राइक रेट से 256 रन बनाए दिए।
उन्होंने इस टूर्नामेंट की 4 में से 3 पारियों में अर्धशतक जमाए और उनका उच्चतम स्कोर 95 रन का रहा।
#4
डेवोन कॉनवे
सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने इस विश्व कप में अपने प्रदर्शन से ज्यादातर समय निराश ही किया।
उन्होंने 10 मैचों में 41.33 की औसत और 101.63 की स्ट्राइक रेट से 372 रन बनाए। उन्होंने केवल 1 शतक जमाया।
वह केवल 1 मैच के हीरो बनकर रह गए। पहले मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ उनकी 152* रन की पारी को निकाल दिया जाए तो वह शेष 9 मैचों में 220 रन ही बना पाए।
#5
मिचेल सेंटनर
ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर इस विश्व कप में टीम की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।
उन्होंने 10 मैचों में 28.06 की गेंदबाजी औसत और 4.84 की इकॉनमी रेट से 16 विकेट अपनी झोली में डाले।
इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 59 रन देकर 5 विकेट लेना रहा।
बल्ले से उनका प्रदर्शन औसत ही रहा और उन्होंने 7 पारियों में 25.75 की औसत से कुल 103 रन बनाए।
#6
ट्रेंट बोल्ट
न्यूजीलैंड के प्रमुख तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के प्रदर्शन की बात करें तो प्रदर्शन औसत ही कहा जाएगा।
टीम के स्ट्राइक गेंदबाज होने के नाते उन पर अधिक जिम्मेदारी थी, लेकिन वह इस बार इसे पूरा करने में चूक गए। खासकर डेथ ओवर्स में उन्हें जमकर मार पड़ी।
10 मैचों में उन्होंने 36.00 की औसत और 5.53 की इकॉनमी रेट से 14 विकेट ही मिले। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 37 रन देकर 3 विकेट लेना रहा।