Page Loader
साल 2024 में एक भी वनडे नहीं जीत सकी भारतीय टीम, जानिए कैसा रहा सफर
इस साल भारत से रोहित ने बनाए सर्वाधिक रन (तस्वीर: एक्स/@ICC)

साल 2024 में एक भी वनडे नहीं जीत सकी भारतीय टीम, जानिए कैसा रहा सफर

Dec 11, 2024
11:42 am

क्या है खबर?

इस साल भारतीय क्रिकेट टीम ने ज्यादा मैच टी-20 और टेस्ट प्रारूप में खेले। इस साल टी-20 विश्व कप सहित भारत ने कुल 26 टी-20 मैच खेले। ऐसे ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 के चलते भी भारतीय टीम का व्यस्त कार्यक्रम रहा। भारतीय टीम ने इस साल सिर्फ 3 वनडे मैच खेले और एक में भी जीत दर्ज नहीं की। इस साल वनडे में भारतीय टीम के प्रदर्शन के बारे में जानते हैं।

प्रदर्शन 

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ खेली अपनी इकलौती वनडे सीरीज 

भारत ने इस साल श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ उसके घर पर अगस्त में वनडे सीरीज खेली, जिसे मेजबान टीम ने 2-0 से जीता। सीरीज का पहला वनडे मैच टाई रहा था। इसके बाद दूसरे वनडे में श्रीलंकाई टीम ने 32 रन से जीत दर्ज की। सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे भी श्रीलंका ने 110 रन से अपने नाम किया। ये तीनों मैच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए थे।

जानकारी

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरी बार वनडे किया टाई 

यह सिर्फ दूसरा ऐसा मौका था, जब भारत और श्रीलंका के बीच वनडे मैच टाई पर समाप्त हुआ है। इससे पहले 2012 में कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज में एडिलेड में भारत और श्रीलंका के बीच मैच टाई रहा था।

रन

भारत से इन बल्लेबाजों ने बनाए सर्वाधिक रन

भारत से रोहित शर्मा इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज साबित हुए। भारतीय कप्तान ने 3 वनडे मैचों में 52.33 की औसत और 141.44 की स्ट्राइक रेट से 157 रन बनाए, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल रहे। अक्षर पटेल ने 3 पारियों में 26.33 की औसत से 79 रन बनाए। इस बीच 44 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा। विराट कोहली और शुभमन गिल 3-3 पारियों में क्रमशः 58 और 57 रन ही बना सके।

विकेट

भारत से इन गेंदबाजों ने चटकाए सर्वाधिक विकेट

वाशिंगटन सुंदर इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज रहे। उन्होंने 3 मैचों में 21.00 की औसत के साथ 5 विकेट लिए। कुलदीप यादव ने 3 पारियों में 25.50 की औसत के साथ 4 सफलताएं हासिल की। अक्षर ने भी 3 मैचों में 28.00 की औसत के साथ 4 ही विकेट लिए। रियान पराग ने एक मैच में 18.00 की औसत के साथ 3 विकेट अपने नाम किए।