Page Loader
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम राजकोट में कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन? 
भारतीय क्रिकेट टीम सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम राजकोट में कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन? 

Sep 25, 2023
01:59 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम राजकोट में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने पहले दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुकी है। आखिरी वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा, विराट कोहली और कुलदीप यादव जैसे स्टार खिलाड़ियों की वापसी होगी। विश्व कप से पहले दोनों टीमों के लिए यह आखिरी वनडे मुकाबला होगा। ऐसे में आइए राजकोट में दोनोंं टीमों के आंकड़े जान लेते हैं।

प्रदर्शन

राजकोट में कैसा रहा है भारतीय टीम का प्रदर्शन?

सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारतीय टीम ने 3 मुकाबले खेले हैं। इसमें से 1 में उन्हें जीत और 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इस मैदान पर टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 340 रन रहा है। यहां भारतीय टीम का सबसे कम स्कोर 252 रन है। भारतीय टीम ने इस मैदान पर आखिरी मुकाबला 17 जनवरी, 2020 को ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ खेला था। इस मैच में टीम को 36 रन से जीत मिली थी।

मैच

ऑस्ट्रेलिया ने राजकोट में खेला है सिर्फ 1 वनडे मुकाबला 

ऑस्ट्रेलिया टीम ने राजकोट के मैदान पर सिर्फ 1 वनडे मुकाबला खेला है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 340 रन बनाए थे। शिखर धवन ने 96 रन की पारी खेली थी और केएल राहुल के बल्ले से 80 रन निकले थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 304 रन बना पाई थी। स्टीव स्मिथ ने 102 गेंद में 98 रन बनाए थे। भारत के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट मोहम्मद शमी ने लिए थे।

रन

भारत के इन बल्लेबाजों ने किया है शानदार प्रदर्शन 

भारतीय टीम के लिए इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए हैं। उन्होंने 3 मैच में 56.66 की औसत से 170 रन अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक जड़े हैं। दूसरे स्थान पर धवन हैं। उन्होंने 2 मुकाबले खेले हैं और 54.50 की औसत से 109 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 96 रन रहा है। तीसरे स्थान पर रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने इस मैदान पर 2 मुकाबलों में 107 रन बनाए हैं।

विकेट

इन गेंदबाजों ने किया है राजकोट में कमाल 

भारत के लिए इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद शमी ने लिए हैं। उन्होंने 1 मैच में 3 विकेट झटके हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए यहां सबसे ज्यादा विकेट एडम जैम्पा के नाम है। उन्होंने भी यहां 1 वनडे में 3 विकेट लिए हैं। इन दोनों के अलावा सक्रिय खिलाड़ियों में कुलदीप यादव ने इस मैदान पर 1 वनडे मैच खेला है और 2 विकेट अपने नाम किए हैं। गेंदबाजों के लिए इस मैदान पर खास मदद नहीं रहती है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस 

ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन स्मिथ ने बनाए हैं। उन्होंने 1 मैच में 98 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 98 रन अपने नाम किए हैं। दूसरे स्थान पर मार्नस लाबुशेन हैं, जिन्होंने इस मैदान पर 46 रन बनाए हैं।