वनडे सीरीज: आईएस बिंद्रा स्टेडियम मोहाली में कैसा रहा है भारत और ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन?
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 सितंबर से वनडे सीरीज खेली जानी है।
3 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम मोहाली में खेला जाएगा।
भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल होंगे और ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान पैट कमिंस के हाथों में होगी। विश्व कप से पहले दोनों टीमों के लिए यह सीरीज काफी अहम है।
ऐसे में आइए इस मैदान पर दोनों टीमों के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
आईएस बिंद्रा स्टेडियम में कैसा रहा है भारत का प्रदर्शन?
आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम ने 16 मुकाबले खेले हैं। इसमें से 10 में उन्हें जीत और 6 मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
इस मैदान पर टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 392 रन रहा है। यहां भारतीय टीम का सबसे कम स्कोर 196 रन है।
भारतीय टीम ने इस मैदान पर आखिरी मुकाबला 10 मार्च, 2019 को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। इस मैच में टीम को 4 विकेट से हार मिली थी।
आंकड़े
आईएस बिंद्रा स्टेडियम में कैसा रहा है ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन?
आईएस बिंद्रा स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया टीम ने अब तक 7 वनडे मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्हें 6 मुकाबलों में जीत मिली है और सिर्फ 1 मैच में कंगारू टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
यहां टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 359 रन है। सबसे कम स्कोर की बात करें तो वह 250 रन है।
ऑस्ट्रेलिया ने यहां आखिरी मुकाबला साल 2019 में खिलाफ खेला था। इस मैच में उन्हें 4 विकेट से जीत मिली थी।
बल्लेबाजी
इन बल्लेबाजों का मोहाली में रहा है शानदार प्रदर्शन
रोहित शर्मा ने इस मैदान पर 5 वनडे खेले हैं और 102.50 की उम्दा औसत के साथ 410 रन बनाए हैं। इस मैदान पर उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 208 रन रहा है।
विराट कोहली ने यहां 7 मुकाबलों में 51.50 की औसत से 309 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 154 रन रहा है।
ऑस्ट्रेलिया के सक्रिय बल्लेबाजों में इस मैदान पर कोई भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है। रिकी पोटिंग ने 4 मैच में 168 रन बनाए हैं।
गेंदबाजी
इन गेंदबाजों ने मोहाली में किया है कमाल
जसप्रीत बुमराह ने इस मैदान पर 3 मुकाबले खेले हैं और 22.57 की औसत और 5.54 की इकॉनमी रेट से 7 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान कमिंस को यहां सिर्फ 1 मैच खेलने का मौका मिला है। इस दौरान उन्होंने 5 विकेट झटके हैं। उनकी औसत 14.00 की रही है।
रविंद्र जडेजा ने इस मैदान पर 4 वनडे खेले हैं और 27.60 की औसत से 5 विकेट लिए हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 11 वनडे सीरीज खेली गई हैं, जिसमें से 6 में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है और 5 सीरीज भारत ने अपने नाम की है। दोनों के बीच वनडे क्रिकेट में शानदार भिड़ंत देखने को मिलती है।