
वनडे विश्व कप 2023 में इंग्लैंड ने जीते सिर्फ 3 मैच, जानिए कैसा रहा प्रदर्शन
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 44वें मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 93 रन से हराते हुए अपने अभियान का समापन किया। मौजूदा संस्करण में इंग्लिश टीम ने अपने 9 मैचों में से सिर्फ 3 में जीत हासिल की और 6 में हार झेली।
जोस बटलर की कप्तानी में गत विजेता टीम का इस बार निराशाजनक प्रदर्शन रहा।
आइए इंग्लैंड इस संस्करण के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
ऐसा रहा इंग्लैंड का प्रदर्शन
इंग्लैंड को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 विकेट से करारी शिकस्त मिली। अपने दूसरे मैच में इंग्लिश टीम ने 137 रन से बांग्लादेश को हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की।
इसके बाद इंग्लैंड को लगातार 5 मैचों में क्रमशः अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। इंग्लैंड ने नीदरलैंड को 160 रन से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की।
अपने आखिरी मैच में गत विजेता ने पाकिस्तान को हराया।
बनाम दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे इतिहास में इंग्लैंड ने झेली सबसे बड़ी हार
वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 399/7 का स्कोर बनाया।
प्रोटियाज टीम से हेनरिक क्लासेन (108) और रीजा हेंड्रिक्स (85) ने उम्दा पारियां खेली।
जवाब में इंग्लिश टीम महज 170 रन पर ही सिमट गई।
दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच 229 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया। यह वनडे प्रारूप में रनों के लिहाज से इंग्लैंड की सबसे बड़ी हार है।
जानकारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने नहीं जीता 1 भी मैच
इंग्लैंड ने अपने तीनों जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए जीती। गत विजेता टीम इस विश्व कप में 1 भी मैच में लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करने में नाकाम रही।
बल्लेबाजी
इन बल्लेबाजों ने किया अच्छा प्रदर्शन
इंग्लैंड से डेविड मलान सबसे सफल बल्लेबाज रहे। उन्होंने इस संस्करण में 9 पारियों में 44.88 की औसत और 101.00 की स्ट्राइक रेट के साथ 404 रन बनाए।
बेन स्टोक्स ने 6 पारियों में 50.66 की औसत और की स्ट्राइक रेट से 304 रन बनाए। सिर्फ मलान और स्टोक्स ही इंग्लैंड की ओर से शतक लगाने में सफल हो सके।
जो रूट ने 9 पारियों में 30.66 की औसत से 276 रन बनाए।
जानकारी
बटलर ने किया बेहद खराब प्रदर्शन
कप्तान जोस बटलर ने 9 पारियों में 15.33 की निराशाजनक औसत के साथ सिर्फ 138 रन बनाए। वह 1 भी अर्धशतक नहीं लगा सके। विशेष रूप से वह 4 पारियों में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
गेंदबाज
इन गेंदबाजों ने लिए सर्वाधिक विकेट
आदिल राशिद इंग्लैंड की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहे। अनुभवी लेग ब्रेक गेंदबाज ने इस संस्करण में 9 मैचों में 27.53 की औसत के साथ 15 विकेट लिए।
डेविड विली ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी विभाग की अगुवाई की। उन्होंने 6 मैचों में 23.54 की औसत और 5.07 की इकॉनमी रेट के साथ 11 विकेट लिए।
क्रिस वोक्स ने 8 मैचों में 5.41 की इकॉनमी रेट से 10 विकेट अपने नाम किए।
जानकारी
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टिकट हासिल किया
इंग्लैंड ने 9 में से 3 मैच जीते और अपने अभियान का अंत अंक तालिका में 7वें स्थान पर रहते हुए किया। पाकिस्तान के खिलाफ जीत के साथ ही इंग्लिश टीम ने 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी क्वालीफाई कर लिया।