दिल्ली टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी कोच बोले- डिफेंस के तौर पर स्वीप खेलना बल्लेबाजों की गलती
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच माइकल डी वेनूतो ने दिल्ली टेस्ट में बल्लेबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उनके मुताबिक, बल्लेबाजों को डिफेंस पर भरोसा नहीं था और वे स्वीप खेलने लगे। उन्होंने कहा, "यहां आकर आप आसानी से स्वीप नहीं खेल सकते हैं। हालांकि, जब आप दबाव में होते हैं तो ऐसी गलतियां कर बैठते हैं। उस्मान ख्वाजा ने इसी शॉट से एशिया में सफलता पाई है, लेकिन उसके लिए गेंद का चुनाव अहम है।"
स्वीप खेलने में चक्कर में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने गवाएं अपने विकेट
दिल्ली टेस्ट में दोनों टीमों की पहली पारी समाप्त होने के बाद ऑस्ट्रेलिया 1 रन से आगे थी। इसके बाद उन्होंने 66 रनों की बढ़त दो विकेट के नुकसान पर ले ली थी और मजबूत दिखाई दे रहे थे। हालांकि, 85 के स्कोर पर तीसरा विकेट गिरने के बाद कंगारू टीम 113 के स्कोर पर ढेर हो गई। स्टीव स्मिथ, मैट रेनशॉ, पैट कमिंस और एलेक्स केरी जैसे बल्लेबाजों ने स्वीप खेलते हुए अपना विकेट दिया था।