ICC के नए रेवेन्यू मॉडल से BCCI को पहुंचना है बड़ा फायदा, PCB ने जताई नाराजगी
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा प्रस्तावित नए रेवेन्यू मॉडल के तहत भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को बहुत फायदा पहुंचेगा। 2024 से 2027 के चक्र लिए प्रस्तावित मॉडल में BCCI को ICC की कमाई का लगभग 40 प्रतिशत हिस्सा मिलने की उम्मीद है। हालांकि, यह प्रस्ताव पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को पसंद नहीं आया है। इस बीच PCB के अध्यक्ष नजम सेठी ने इसको लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है।
BCCI को मिलेगा राजस्व का 38.5 प्रतिशत हिस्सा
क्रिकइंफो की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI कुल राजस्व का 38.5 प्रतिशत हिस्सा अर्जित करने के लिए तैयार है। इसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) दूसरे सबसे ज्यादा कमाई करेगा। ECB के हिस्से में 6.89 प्रतिशत राजस्व आएगा। वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) और PCB को क्रमशः 6.25 और 5.75 प्रतिशत कमाई मिलने की उम्मीद है। बता दें कि PCB अपनी ज्यादातर कमाई मीडिया अधिकारों की बिक्री से प्राप्त करती है।
PCB ने जताई नाराजगी
मॉडल को जून में अगली ICC बोर्ड की बैठक में सत्यापन के लिए वोट दिए जाने की उम्मीद है, लेकिन PCB ने कहा कि वह अपना वोट तब तक नहीं देंगे जब तक कि उस मॉडल पर अधिक स्पष्टता न हो। सेठी ने रायटर्स से कहा, "हम इस बात पर जोर दे रहे हैं कि ICC को हमें बताना चाहिए कि ये आंकड़े कैसे पहुंचे। हम मौजूदा स्थिति से खुश नहीं हैं।"
सेठी ने क्या कहा?
सेठी ने कहा कि PCB पहले ही ICC से यह बताने के लिए कह चुका है कि BCCI के सचिव जय शाह की अध्यक्षता वाली उसकी वित्त और वाणिज्यिक मामलों की समिति ने राजस्व का निर्धारण कैसे किया। उन्होंने आगे कहा, "सैद्धांतिक रूप से, भारत को अधिक राजस्व मिलना चाहिए, इसमें हमें कोई संदेह नहीं है लेकिन हमारा सवाल है कि यह तालिका कैसे विकसित की जा रही है?"
BCCI करता है सबसे ज्यादा कमाई
नए मॉडल के तहत, ICC के 12 पूर्ण सदस्यों देशों को सामूहिक रूप से 88.81 प्रतिशत राजस्व मिलेगा, जबकि बाकी सहयोगी सदस्यों के बीच वितरित किया जाएगा। ICC को राजस्व का सबसे बड़ा हिस्सा BCCI से मिलता है। बता दें, दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड, ICC के राजस्व का 80 प्रतिशत तक उत्पन्न करता है। पिछले साल ही BCCI ने इंडियन प्रीमियर लीग के लिए अपने मीडिया अधिकार लगभग 50,000 करोड़ रुपये के बेचे थे।