LOADING...
अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए फिलहाल PCB नहीं कराएगी नेशनल कैंप और टीम का चुनाव
अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए अभी टीम घोषित नहीं करेगा पाकिस्तान

अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए फिलहाल PCB नहीं कराएगी नेशनल कैंप और टीम का चुनाव

लेखन Neeraj Pandey
Aug 21, 2021
01:02 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच अगले महीने श्रीलंका में वनडे सीरीज खेली जानी है और इसके लिए पाकिस्तान का नेशनल कैंप आज से शुरु होना था। हालांकि, अफगानिस्तान की ओर से अभी सबकुछ साफ नहीं होने की स्थिति में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने नेशनल कैंप को रोक दिया है। सीरीज के लिए अफगानिस्तान की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद ही PCB आगे बढ़ेगी।

बयान

पूरा प्लान मिलने पर ही शुरु होगा नेशनल कैंप- PCB

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक PCB के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें नहीं मालूम कि कब अफगानिस्तान के खिलाड़ी काबुल से कोलंबो के लिए निकलेंगे। उन्होंने आगे कहा, "जैसे ही वे हमें सीरीज के लिए पूरा प्लान दे देंगे वैसे ही हम कैंप भी शुरु करेंगे और अपनी टीम भी घोषित कर देंगे।" सितंबर की शुरुआत में होने वाली इस सीरीज के लिए अभी शेड्यूल भी तय नहीं हो सका है।

ट्रेनिंग

काबुल में ट्रेनिंग कर रहे हैं अफगानी खिलाड़ी

अफगानिस्तान के खिलाड़ी फिलहाल काबुल स्टेडियम में ट्रेनिंग कर रहे हैं और वे कोलंबो जाने के लिए तैयार हैं। फिलहाल काबुल एयरपोर्ट पर अमेरिकी सेना का कब्जा है और उनके हिसाब से ही वहां से विमान उड़ान भर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के अधिकारी तालिबान और अमेरिकी सेना दोनों के संपर्क में हैं जिससे कि उनके खिलाड़ियों को कोलंबो सुरक्षित भेजा जा सके।

आराम

सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे सकता है पाकिस्तान

पाकिस्तान पिछले साल अगस्त से ही लगातार क्रिकेट खेल रहा है और उसके कई सीनियर खिलाड़ियों ने लगभग सभी मैचों में हिस्सा लिया है। टी-20 विश्व कप से पहले सीनियर खिलाड़ियों को ब्रेक की जरूरत होगी। ऐसे में कप्तान बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, हसन अली और शाहीन शाह अफरीदी को इस सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है। दोनों देशों के बीच यह पहली द्विपक्षीय सीरीज होगी।

ACB

ACB लगातार क्रिकेट को बता रहा खतरे से बाहर

तालिबान के कब्जे के बाद ACB ने अपना बयान जारी करते हुए कहा था कि उनकी क्रिकेट को कोई खतरा नहीं है। ACB के CEO हामिद शिनवारी ने कहा था कि तालिबान को क्रिकेट पसंद है और उन्होंने हमेशा इसका समर्थन किया है। खिलाड़ियों के कैंप में आने के बाद ACB ने हालात सामान्य बताए थे और कहा था कि पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज तय शेड्यूल पर खेली जाएगी।