पाकिस्तान सुपर लीग: साल के अंत में बचे हुए मैच करा सकती है PCB
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) इस साल के अंत में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के बचे हुए मैचों को कराने पर विचार कर रहा है।
बोर्ड ऑफ गवर्नर्स द्वारा की गई हाल ही में एक मीटिंग के दौरान PCB मैनेजमेंट ने इस बारे में जानकारी दी है।
क्रिकेट बोर्ड को PSL के 30 मैच कराने पर बधाई भी दी गई।
कोराना वायरस के कारण PSL को 17 मार्च को ही अनिश्चित समय के लिए स्थगित कर दिया गया था।
बयान
PCB का ऑफिशियल स्टेटमेंट
PCB ने अपनी रिलीज में कहा, "BoG को बताया गया कि PCB बचे हुए मैचों को साल के अंत में कराने पर विचार कर रही है, 2021 संस्करण के लिए पेशावर को पांचवें मैदान के रूप में जोड़ने पर भी विचार किया जा रहा है।"
PSL का विभाग
PSL के लिए बनाया जाएगा अलग विभाग
बोर्ड ऑफ गवर्नर्स (BoG) ने बचे हुए मैचों को पूरा करने के लिए PSL विभाग बनाने को मंजूरी दे दी है।
इसे PCB के कॉमर्शियल विभाग से अलग रखा जाएगा। PSL के प्रोजेक्ट एक्सीक्यूटिव शोएब नवीद इस विभाग की अगुवाई करेंगे जो कि PCB का ही एक हिस्सा होगा।
एक ऐसा ग्रुप बनाया जाएगा जिसमें चीफ एक्सीक्यूटिव, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर और डॉयरेक्टर कॉमर्शियल शामिल होंगे।
स्थगित होने का समय
सेमीफाइनल के दिन ही स्थगित हुई थी लीग
कोरोना वायरस महामारी के कारण PSL के नॉकआउट मैच नहीं खेले जा सके थे और इन्हें अगली नोटिस तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।
17 मार्च को खेले जाने वाले दो सेमीफाइनल और 18 मार्च के फाइनल की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया था।
PCB ने यह निर्णय इसलिए भी लिया था क्योंकि विदेश के कई स्टार खिलाड़ी पहले ही लीग छोड़कर स्वदेश लौट गए थे।
PSL 2019
पहली बार पाकिस्तान में खेला जाना था पूरा टूर्नामेंट
पहले सेमीफाइनल में पेशावर जल्मी को मुल्तान सुल्तांस से तो वहीं दूसरे सेमीफाइनल में कराची किंग्स को लाहौर कलंदर्स के साथ भिड़ना था।
इससे पहले 30 लीग मैचों का आयोजन पाकिस्तान के चार स्टेडियमों में किया गया था और लीग में पांच लाख से ज़्यादा दर्शकों ने स्टेडियम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी।
दोनों सेमीफाइनल मुकाबले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाने थे, लेकिन कोरोना के कारण यह संभव नहीं हो सका।