Page Loader
सितंबर में एशिया कप के लिए आश्वस्त PCB, BCCI ने बताया आयोजन को मुश्किल

सितंबर में एशिया कप के लिए आश्वस्त PCB, BCCI ने बताया आयोजन को मुश्किल

लेखन Neeraj Pandey
Jun 24, 2020
08:00 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट पर लगा ब्रेक धीरे-धीरे खत्म होता दिख रहा है, लेकिन इस साल होने वाले टी-20 विश्वकप और एशिया कप का भविष्य साफ नहीं हो पा रहा है। इस साल सितंबर में एशिया कप खेला जाना है और लगातार इसे तय शेड्यूल पर खेले जाने की बात हो रही है। अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के CEO वसीम खान ने भी कहा है कि तय शेड्यूल पर इसे श्रीलंका या UAE में खेला जाएगा।

बयान

सितंबर या अक्टूबर में हो सकता है एशिया कप- खान

खान ने मीडिया कॉन्फ्रेंस में कहा कि पाकिस्तानी टीम इंग्लैंड दौरे से 02 सितंबर को वापस आ रही है और हम सितंबर या अक्टूबर में एशिया कप खेल सकते हैं। उन्होंने आगे कहा, "कुछ चीजें हैं जो उचित समय पर ही साफ हो सकेंगी। हमें एशिया कप के होने की उम्मीद है क्योंकि श्रीलंका में कोरोना के मामले बहुत ज़्यादा नहीं हैं। यदि वे आयोजन नहीं कर सकते तो UAE भी आयोजन के लिए तैयार है।"

BCCI की प्रतिक्रिया

एशिया कप का आयोजन वास्तविकता से परे- BCCI

BCCI के एक ऑफिशिलयल के हवाले से IANS ने लिखा कि PCB जिस विंडो की बात कर रही है वह भारत के लिए सही नहीं है। आगे लिखा गया, 'यदि BCCI के पास खाली समय है तो वे अगले साल पाकिस्तान सुपर लीग को स्थगित कर सकते हैं। इसके अलावा एशिया कप का आयोजन वास्तविकता से परे होगा क्योंकि यह काफी कठिन समय है।' BCCI पहले ही साफ कर चुकी है कि द्विपक्षीय सीरीज़ और घरेलू मैच उनकी प्राथमिकता है।

सितंबर में एशिया कप

पहले की रिपोर्ट्स में भी सामने आई थी यहीं बातें

इसी महीने की शुरुआत में एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की वीडियो कॉफ्रेंसिंग पर मीटिंग हुई थी। मीटिंग में एशिया कप को लेकर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका था, लेकिन रिपोर्ट्स में कहा गया था कि सितंबर में श्रीलंका या UAE में एशिया कप खेला जा सकता है। हालांकि, इसके कुछ दिनों बाद ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इन खबरों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा था कि अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है।

भारत बनाम पाकिस्तान

फिलहाल भारत से नहीं खेल सकते द्विपक्षीय सीरीज़- खान

खान ने इस दौरान यह भी साफ किया कि फिलहाल भारत के साथ द्विपक्षीय सीरीज़ खेलना संभव नहीं है। उन्होंने कहा, "दुख की बात है कि हमें फिलहाल भारत के साथ खेलना भूल जाना चाहिए। यह हमारे लिए दुखद है और BCCI के लिए भी क्योंकि उन्हें अपनी सरकार की अनुमति लेनी होगी। दोनों ही देशों के लिए आपस में खेलने की बात सोचना वास्तविकता से परे है।"

IPL 2020

एशिया कप के समय पर IPL कराने की कोशिश में है BCCI

हाल ही में रिपोर्ट आई थी कि कोरोना के कारण अनिश्चित समय के लिए स्थगित इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आयोजन 26 सितंबर से 08 नवंबर के बीच किया जा सकता है। BCCI लगातार IPL के आयोजन के लिए विंडो की तलाश में लगी है। यदि 26 सितंबर से IPL शुरु होने की खबरों को सही माना जाए तो फिर एशिया कप के आयोजन में मुश्किलें आ सकती हैं।