PCB अध्यक्ष नजम सेठी ने BCCI सचिव जय शाह को दी धमकी- रिपोर्ट
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच लंबे समय से जारी खींचतान कम होने का नाम नहीं ले रही है।
दोनों देशों के क्रिकेट बोर्डों के बीच ताजा विवाद एशिया कप 2023 के आयोजन को लेकर छिड़ा हुआ है जो विवाद में आग में घी का काम कर रहा है।
पाकिस्तान में प्रस्तावित एशिया कप में BCCI द्वारा टीम भेजने से इनकार के बाद अब PCB की ओर से फिर धमकी दी गई है।
रिपोर्ट
PCB चीफ ने जय शाह को ACC की बैठक में दी धमकी
PCB अध्यक्ष नजम सेठी की ओर से बहरीन में एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की आपात बैठक बुलाई गई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बैठक में सेठी और BCCI सचिव जय शाह के बीच गर्मा-गर्म बहस हुई है।
सेठी ने बैठक में शाह को सीधे तौर पर धमकी दी है कि अगर भारत एशिया कप में भाग लेने के लिए पाकिस्तान नहीं आता है, तो वह भारत में आयोजित होने वाली वनडे विश्व कप में नहीं खेलने पर विचार करेगा।
रिपोर्ट
UAE या श्रीलंका में शिफ्ट हो सकता है एशिया कप 2023
यह भी बताया गया है कि ACC की बैठक में सेठी के इस सख्त रुख ने शाह को आश्चर्यचकित कर दिया।
माना जा रहा है कि इस सीधे टकराव के बाद अब दोनों देशों के क्रिकेट बोर्डों के बीच तल्खी और अधिक बढ़ सकती है।
एशिया कप 2023 के लिए अंतिम स्थान अभी तक तय नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि इस संयुक्त अरब अमीरात (UAE) या श्रीलंका में शिफ्ट किया जा सकता है।
रिपोर्ट
कहां से हुई थी विवाद की शुरुआत?
BCCI और PCB के बीच विवाद की शुरुआत पिछले साल हुई थी।
दरअसल जय शाह ACC के प्रमुख भी हैं और उन्हीं की अध्यक्षता में पिछले साल बैठक आयोजित हुई थी। तब सर्वसम्मति से पाकिस्तान को एशिया कप 2023 की मेजबानी सौंपी गई थी।
खबर के बाहर आते ही भारत में चर्चा का दौर शुरू हो गया कि क्या भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान में खेलने के लिए जाएगी। तब BCCI ने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया था।
रिपोर्ट
रमीज राजा भी दे चुके हैं BCCI को धमकी
तब BCCI सचिव ने बयान जारी कर कहा था कि इस बारे में हमें भारत सरकार से मंजूरी नहीं मिली है जिसके चलते पाकिस्तान में खेलने का सवाल ही नहीं उठता।
तब के PCB अध्यक्ष रमीज राजा ने BCCI को चेतावनी दी थी कि उनके फैसले के गंभीर परिणाम हो सकते हैं।
उन्होंने कहा था कि भारतीय टीम पाकिस्तान में नहीं खेलती है तो हमारी टीम भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में नहीं खेलेगी।
जानकारी
मार्च में स्पष्ट होगी स्थिति
एशिया कप 2023 के आयोजन स्थल पर अंतिम फैसला मार्च में होने की उम्मीद है। तब ICC और ACC कार्यकारी बोर्ड की बैठकें एक के बाद एक आयोजित होंगी। वैसे भारत के एशिया कप में भाग नहीं लेने की उम्मीद ज्यादा है।